scriptप्रेग्नेंट महिला के परिवार से साफ करवाई एम्बुलेंस, वीडियो वायरल | Video viral of government ambulance washed by the relatives of the pregnant woman in maihar mp | Patrika News
सतना

प्रेग्नेंट महिला के परिवार से साफ करवाई एम्बुलेंस, वीडियो वायरल

Video viral: मध्य प्रदेश के मैहर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां जिला अस्पताल की एंबुलेंस में प्रसव के दौरान निकले खून और तरल पदार्थ को गर्भवती महिला के परिजनों ने साफ किया।

सतनाFeb 28, 2025 / 08:01 pm

Akash Dewani

Video viral: मध्य प्रदेश के मैहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अमरपाटन सिविल अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस का एक वीडियो वायरल हुआ जो मानवता को शर्मसार करने वाला था। इस वीडियो में एक महिला सरकारी एम्बुलेंस को साफ कर रही है। यह महिला उसी अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता की परिजन थी। प्रसूता को एम्बुलेंस के अंदर बच्चे को जन्म देने पर मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद चालक ने प्रेग्नेंट महिला के परिवार वालों से ही वाहन की साफ सफाई करवा दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई की है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, गुरूवार को अमरपाटन तहसील के पगरा गांव में रहने वाली एक महिला को डिलीवरी होने वाली थी। महिला के पति ने 108 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया। महिला को सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था की बीच में ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया। महिला और उसके बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इसी दौरान, एम्बुलेंस प्रसव के दौरान निकले खून और द्रव्य से गंदी हो गई थी।
इसे अस्पताल के सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ किया जाना चाहिए था, लेकिन एम्बुलेंस चालक ने ऐसा नहीं करवाया। चालक ने प्रेग्नेंट महिला के परिजनों से एम्बुलेंस साफ करने को कहा। महिला के परिजनों ने सिविल अस्पताल के गेट के पास लगे नल से पानी लेकर एंबुलेंस को पूरी तरह साफ किया। इस घटना का वीडियो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें

सड़क पर किन्नरों का हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट के दौरान फाड़े कपड़े

जिला प्रशासन ने लिया एक्शन

वीडियो वायरल होते ही जिला स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आई। उन्होंने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए चालक और उस वक्त ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को निलंबित कर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने बताया कि चालक पर कार्रवाई करने के अलावा उन्होंने सिविल अस्पताल के बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Hindi News / Satna / प्रेग्नेंट महिला के परिवार से साफ करवाई एम्बुलेंस, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो