ये है पूरा मामला
दरअसल, गुरूवार को अमरपाटन तहसील के पगरा गांव में रहने वाली एक महिला को डिलीवरी होने वाली थी। महिला के पति ने 108 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया। महिला को सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था की बीच में ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया। महिला और उसके बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इसी दौरान, एम्बुलेंस प्रसव के दौरान निकले खून और द्रव्य से गंदी हो गई थी। इसे अस्पताल के सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ किया जाना चाहिए था, लेकिन एम्बुलेंस चालक ने ऐसा नहीं करवाया। चालक ने प्रेग्नेंट महिला के परिजनों से एम्बुलेंस साफ करने को कहा। महिला के परिजनों ने सिविल अस्पताल के गेट के पास लगे नल से पानी लेकर एंबुलेंस को पूरी तरह साफ किया। इस घटना का वीडियो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
जिला प्रशासन ने लिया एक्शन
वीडियो वायरल होते ही जिला स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आई। उन्होंने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए चालक और उस वक्त ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को निलंबित कर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने बताया कि चालक पर कार्रवाई करने के अलावा उन्होंने सिविल अस्पताल के बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।