scriptपत्नी के प्रेमी की दिनदहाड़े फरसा मारकर हत्या, आरोपी फरार | Patrika News
सतना

पत्नी के प्रेमी की दिनदहाड़े फरसा मारकर हत्या, आरोपी फरार

नागौद के सड़वा में निर्माणाधीन स्टेशन के पास वारदात सतना. नागौद थाना अंतर्गत सढ़वा में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास बाइक से जा रहे एक युवक की फरसे से हमला कर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज हत्याकांड शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे का है। वारदात के समय युवक किसी दोस्त के साथ स्टेशन साइट […]

सतनाMay 03, 2025 / 06:44 pm

Anil singh kushwah

पत्नी के प्रेमी की दिनदहाड़े फरसा मारकर हत्या, आरोपी फरार

पत्नी के प्रेमी की दिनदहाड़े फरसा मारकर हत्या, आरोपी फरार

नागौद के सड़वा में निर्माणाधीन स्टेशन के पास वारदात

सतना. नागौद थाना अंतर्गत सढ़वा में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास बाइक से जा रहे एक युवक की फरसे से हमला कर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज हत्याकांड शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे का है। वारदात के समय युवक किसी दोस्त के साथ स्टेशन साइट तरफ जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे हत्यारे ने हमला कर दिया। हमला होते देख बाइक पर बैठा दोस्त अपनी जान बचाने वहां से भाग गया। थाना प्रभारी अशोक पांडेय फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां युवक का रक्तरंजित शव व खून से सना फरसा पड़ा हुआ था। मृत युवक की पहचान गोपाल खरे (32) के रूप में हुई। वह जसो थाना क्षेत्र के सुरदहा का रहने वाला था। घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डेढ़ साल पहले पत्नी ने छोड़ दिया था
पुलिस ने बताया कि गोपाल रेलवे में ठेका सुपरवाइजर था। उस पर हमला उसी के गांव के अशोक पयासी ने किया है। हत्या के बाद से आरोपी पयासी फरार है। अशोक की पत्नी उसे छोड़कर डेढ़ साल से गोपाल के साथ नागौद में रह रही थी। अशोक इसी बात को लेकर गोपाल से रंजिश रखता था। आरोपी व उसकी पत्नी की चार संतानें (तीन बेटी, एक बेटा) हैं। पत्नी के जाने के बाद अशोक जमकर नशा करने लगा था। यह कहता घूमता था कि गोपाल को सबक सिखाएगा। उसने जसो थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
एक वार रोकने की कोशिश
पुलिस को गोपाल के सिर, माथे, जबड़े में गहरा घाव मिला। एक वार उसने रोकने की कोशिश की, जिससे उसके बाएं हाथ की दो उंगली कटकर अलग हो गईं। पैर में भी एक घाव मिला। आरोपी फरसा छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना के बाद मृतक के तीन भाई भी घटनास्थल पहुंचे। आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं।
एक घंटे से कर रहा था इंतजार
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल थाना से करीब डेढ़ किमी दूर सिंहपुर रोड पर है। अशोक को पता था कि गोपाल कहां काम करता है? किस रास्ते से निकलता है? फरसा लेकर वह सुबह करीब सात बजे से वारदात स्थल के पास घूम रहा था। बाइक से आ रहा गोपाल जैसे ही रेलवे की टर्निंग पर आया तो अशोक को फरसा लिए खड़ा देखा। उसने बाइक मोड़ कर भागने की कोशिश की। गोपाल के साथ बाइक पर बैठा उसका साथी दौड़ लगाकर भाग निकला, लेकिन बाइक फिसलने से गोपाल नहीं भाग पाया। उसी दौरान अशोक ने उस पर धारदार फरसे से तीन चार वार किए।

Hindi News / Satna / पत्नी के प्रेमी की दिनदहाड़े फरसा मारकर हत्या, आरोपी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो