गैस कटर से काटा एटीएम
उदेई मोड थाना पुलिस ने बताया कि एक्सिस बैंक के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 2 बजकर 58 मिनट पर 5-6 बदमाश एक पिकअप से पहुंचे। उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखी नकदी पार की। बदमाशों ने पूरे घटनाक्रम को करीब 8 मिनट में अंजाम दे दिया।खाटूश्यामजी में 14.5 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर, पुलिस चौकी से 300 मीटर पर है बैंक
पुलिस गश्त के बाद दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार बैंक के एटीएम में हुई वारदात से कुछ मिनट पहले ही पुलिस का गश्ती दल यहां गुजरा था। इसके कुछ समय बाद ही एटीएम काटने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार बैंक में रात में सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था भी नहीं थी। जो यह प्रबंधन की सुरक्षा के प्रति लापरवाही को भी दर्शाता है।इनका कहना है
आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक में लगे एटीएम को काटकर 3 लाख 95 हजार की नकदी पार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शीघ्र ही बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब होगी।-राजवीर सिंह, थाना प्रभारी, उदेई मोड़, गंगापुरसिटी