अवैध खनन कार्रवाई में हमले के मामलों पर एक नजर
अवैध खनन की कार्रवाई को लेकर माफिया प्रशासन व पुलिस पर हमलावर रहे हैं। बात करें हमलों के मामलों की तो दर्ज प्रकरणों में 14 फरवरी 2018 को हथडोली सरपंच रघुवीर मीना की हत्या, 15 जून 2019 को आरएसी जाप्ते पर हमले में दो जवान घायल, 16 जून 2019 को देवली में खनन विभाग की टीम पर हमला कर 5 ट्रैक्टर छुडाकर ले जाने, 22 जुलाई 2019 को बौंली सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पर हमला कर जबरदस्ती ट्रैक्टर छुड़ाने व बौंली के तत्कालीन एसडीएम जगत राजेश्वर पर हमला करने के मामले हैं। वहीं साल 2024 में मलारना डूंगर एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई पर हमले का प्रयास करने जैसे कई संगीन मामले अपराधियों पर हैं।जिले में यह हैं खनन के मुख्य प्वॉइंट
-सवाईमाधोपुर उपखंड़ के सूरवाल थाना क्षेत्र में दोबड़ा, रइथा, बाडोलास आदि।-सवाईमाधोपुर उपखंड़ के कुंडेरा थाना क्षेत्र में ओलवाड़ा, भूरी पहाड़ी, डूंगरी से निरंतर अवैध बजरी खनन हो रहा है।
-खंडार उपखंड क्षेत्र में खंडार थाना क्षेत्र के बनास नदी में खटकड़, पीलैंडी, सावटा, अनियाला, बड़ौद, पादाड़ा, पादड़ी, बरनावदा घाटा।
-खंडार उपखंड क्षेत्र में बहरावण्डा कलां थाना में सिंगोर कला, गोकुलपुर, आकोदा, सेंवती, क्यारदा, चीतौला, पिपलेट, बरनावदा घाटा, कुड़ाना, कुतलपुर आदि।
-बौंली उपखंड क्षेत्र के बौंली थाना क्षेत्र में जोलन्दा, महेश्वरा, थड़ी, पीपलवाड़ा, बहनोली, देवली आदि।
-मलारना डूंगर उपखंड के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में भारजा नदी, बिलोली नदी, श्यामोली।
-चौथकाबरवाड़ा थाना क्षेत्र में डिडायच, बंदेडिया, देवली, बगीना, ईसरदा की ओर से शॉलपुर गांव में। ये सभी बनास से जुड़े क्षेत्र हैं।