दिसंबर माह रहेगा सर्द
मौसम के जानकारों के अनुसार दिसंबर माह में कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा। लेकिन वर्तमान में सुबह व शाम को अधिक सर्दी का असर दिख रहा है। दोपहर तेज धूप सर्दी से राहत दे रही है। तापमान के गिरने से फसलों को लाभ हो रहा है और फसलों ने अब चाल पकड़ ली है। गांवों से लेकर शहर में चौक-चौराहों पर अलाव भी जलने लगे हैं।Good News: विभाग ने जारी कर दी वरीयता सूची, राजस्थान की 4052 छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
शीतलहर चलने का जताया पूर्वानुमान
मौसम के जानकारों की माने तो उत्तरी व पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण क्षेत्र में लगातार तापमान गिरने का क्रम जारी है। इसी के चलते सर्दी का असर बढ़ रहा है। दिसंबर माह में इसी कारण कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा। पहाड़ी क्षेत्र के असर के कारण तापमान लुढ़केगा तो सर्दी बढ़ेगी।