scriptराणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी करणी सेना, रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग | Rajasthan Karni Sena will not Tolerate insult to Rana Sanga Ramjilal Suman Rajya Sabha Membership Terminate Demand | Patrika News
सवाई माधोपुर

राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी करणी सेना, रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग

Rana Sanga Case : महाराणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजपूत करणी सेना में रोष है। करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

सवाई माधोपुरMar 25, 2025 / 08:53 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Karni Sena will not Tolerate insult to Rana Sanga Ramjilal Suman Rajya Sabha Membership Terminate Demand
Rana Sanga Case : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से महाराणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। राजपूत करणी सेना में भी जबरदस्त रोष है। इसको लेकर हमीर सर्किल स्थित श्री राजपूत करणी सेना कार्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी एवं जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता हुई।

सुमन की सदस्यता समाप्त, करणी सेना की मांग

प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी ने बताया की राणा सांगा न केवल राजस्थान अपितु पूरे देश का स्वाभिमान है। ऐसे महान वीर योद्धा का देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपमान को राजपूत करणी सेना बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारी राज्यसभा सभापति से मांग है की समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त हो वरना पूरे देशभर में करणी सेना आंदोलन करेगी।

बड़े आंदोलन की तैयारी

जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चितारा ने कहा राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त के बाहर है। इसको लेकर पूरे जिले की सभी तहसील इकाइयों पर जल्दी ज्ञापन देकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान में यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए जल्द मिलेंगे 800 रुपए, आदेश जारी

मांगें पूरी नहीं हुईं, तो देशभर में विरोध-प्रदर्शन

चितारा ने कहा करणी सेना इस मामले को लेकर राष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति से सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग करती है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो करणी सेना देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी और रामजीलाल सुमन के पुतले जलाएगी।

Hindi News / Sawai Madhopur / राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी करणी सेना, रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो