कार्मिक अनिल कुमार शर्मा और अनीस खान आदि ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे सहारा बैंक के पास रात्रिकालीन शिफ्ट की एफआरटी टीम ट्रांसफॉर्मर पर कार्य कर रही थी। इस दौरान वार्ड नबर 23 के पार्षद महेश बाबू 8-10 लोगों के साथ आया और पहले खुद की विद्युत संबंधी शिकायत करने की धमकी देकर चला गया।
Rajasthan 12th Board Result 2025: आ गया राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें rajresults.nic.in
टीम सदस्यों ने कहा कि यहां से फ्री होकर तुरंत उनकी शिकायत को दूर कर दिया जाएगा। उसके बाद आपातकालीन फॉल्ट के कारण टीम अन्यत्र चली गई। कुछ देर बाद ही पार्षद ने मोबाइल से अनिल शर्मा को कॉल किया। साथ ही तुरंत टीम नहीं पहुंचने पर गाली-गलौज की। साथ ही हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी। उन्होंने अन्यत्र जगह भी काम नहीं करने दिया। इससे कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया। इससे राजकार्य में बाधा पहुंची है।
राजस्थान के पर्वतारोही राकेश बिश्नोई की मौत, माउंट ल्होत्से शिखर से लौटते समय गई जान
टीम ने कहा कि ऐसी स्थिति में वे कार्य नहीं कर सकते हैं। इधर, दोपहर तक कार्य नहीं करने के कारण कई शिकायत पूरी नहीं हो पाई। शिकायत के बाद सहायक अभियंता की समझाइश पर टीम शिकायत सही करने में जुटी।