scriptगंगापुर में एसडीएम कार्यालय के पास मिला सरकारी अध्यापक का शव, बाड़मेर जिले में कार्यरत थे | Patrika News
सवाई माधोपुर

गंगापुर में एसडीएम कार्यालय के पास मिला सरकारी अध्यापक का शव, बाड़मेर जिले में कार्यरत थे

राजस्थान में एक सरकारी अध्यापक का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। मृतक निर्देश मीना बाड़मेर जिले में कार्यरत थे और गत दिनों घरेलू कार्य से बामनवास आए थे।

सवाई माधोपुरMay 03, 2025 / 02:57 pm

Santosh Trivedi

thandi lal
राजस्थान के गंगापुरसिटी कस्बे में एसडीएम कोर्ट के पास एक सरकारी अध्यापक का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। मृतक निर्देश मीना पुत्र ठण्डीलाल मीना है। वह बाड़मेर जिले में कार्यरत थे और गत दिनों घरेलू कार्य से बामनवास आए थे। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें अचेत अवस्था में इलाज के लिए गंगापुरसिटी जिला अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज

जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया। हालांकि मौत को लेकर उनके परिजनों ने गहरा संदेह जताया है। उन्होंने बामनवास थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिजनों का मानना है कि निर्देश की मौत स्वाभाविक नहीं है।
बामनवास थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है और घटना से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास कर रही है। आगे की जांच में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों का इंतजार है। जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि सरकारी अध्यापक निर्देश मीणा की मौत कैसे हुई।

हाथ पर तीन से चार निडिल के मिले हैं निशान

मृतक युवक के हाथ पर इंजेक्शन की निडिल के तीन से चार निशान पाए गए हैं। बामनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर रमेश चंद्र मीणा का कहना है कि आमतौर पर ऐसे निशान तब पाए जाते हैं, जब कोई व्यक्ति ड्रग्स अपने शरीर में इंजेक्ट करता हो।
यह भी पढ़ें

पति को छोड़ प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी पंजाब की महिला, राजस्थान में अर्द्धनग्न हालत में मिला शव

अब मृतक युवक के शरीर में कोई घातक ड्रग्स स्वयं के द्वारा इंजेक्ट किए गए हैं या फिर किसी अन्य के द्वारा इंजेक्ट किया गया है। साथ ही कितनी मात्रा में इंजेक्ट हुआ है या नहीं हुआ है। सारा कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। बाकी कुछ पुलिस जांच पड़ताल से सामने आ जाएगा।

Hindi News / Sawai Madhopur / गंगापुर में एसडीएम कार्यालय के पास मिला सरकारी अध्यापक का शव, बाड़मेर जिले में कार्यरत थे

ट्रेंडिंग वीडियो