वॉलंटियर रामलाल मीणा ने बताया कि दो दिन से बाघिन सुल्ताना का मूवमेंट जंगल से बाहर बना हुआ है। जिसकी वन विभाग की टीम की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। मंगलवार सुबह बाघिन के आलनपुर क्षेत्र में आने सूचना मिली थी। सूचना पर सुबह 6 बजे नाका वनपाल महेंद्र सिंह राजावत मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर वन विभाग की टीम ने लोगों को मौके से दूर हटाया।
वन विभाग की टीम बाघिन की मॉनिटरिंग कर रही थी। तभी अचानक बाघिन उत्तेजित हो गई। बाघिन ने उत्तेजित होकर वॉलंटियर रामलाल (40) पुत्र सांवरलाल मीणा निवासी निझरना तहसील लालसोट, जिला दौसा पर हमला कर दिया। इस दौरान रामलाल नीचे बैठ गया और बाघिन रामलाल के ऊपर से निकल गई। जिससे रामलाल के सिर में हल्की सी खरोच आई। फिलहाल रामलाल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वन विभाग की टीम की ओर से बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।