scriptरणथम्भौर में शिकार करते बाघ के नजदीक लगा दी जिप्सी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल | Tourists in Ranthambore sparked backlash for recording a tiger hunting from dangerously close range | Patrika News
सवाई माधोपुर

रणथम्भौर में शिकार करते बाघ के नजदीक लगा दी जिप्सी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

रणथम्भौर के जोन दो में एक बाघ या फिर बाघिन ने सांभर का शिकार किया था। इस दौरान एक चालक पर्यटकों को बाघ की साइटिंग कराने के लिए जिप्सी को बाघ के समीप ले गया।

सवाई माधोपुरDec 15, 2024 / 11:55 am

Santosh Trivedi

Ranthambore tourists tiger hunting a deer
Recording Tiger Hunting In Ranthambore: सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में पर्यटकों को भ्रमण के दौरान बाघ-बाघिन की जमकर साइटिंग हो रही है। लेकिन साइटिंग के लिए पार्क भ्रमण के नियमों को भी खुलेआम ताक पर रखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार गत दिनों रणथम्भौर के जोन दो में एक बाघ या फिर बाघिन ने सांभर का शिकार किया था। सुबह की पारी में पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने इस नजारे को देखा और कैमरे में भी कैद किया।
इस दौरान एक चालक पर्यटकों को बाघ की साइटिंग कराने के लिए जिप्सी को बाघ के समीप ले गया। यह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। ऐसे में हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (एनटीसीए) की ओर से पार्क भ्रमण के दौरान टाइगर साइटिंग के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई है।

इसके तहत पर्यटन वाहन की बाघ-बाघिन से कम से कम 20 से 30 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए। लेकिन पर्यटकों को खुश करने के लिए कुछ चालक बाघ या बाघिन के समीप जिप्सी या अन्य पर्यटन वाहन को खड़ा कर देते हैं। इन पर वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

Hindi News / Sawai Madhopur / रणथम्भौर में शिकार करते बाघ के नजदीक लगा दी जिप्सी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो