scriptजिस ट्रैक पर खड़े थे उसी पर आ गई ट्रेन, चपेट में आए दो रेलवे कार्मिकों की मौत; इस वजह से नही दिखी थी ट्रेन | Two railway employees died due to train accident near Chhoti Udei railway station in Gangapur City | Patrika News
सवाई माधोपुर

जिस ट्रैक पर खड़े थे उसी पर आ गई ट्रेन, चपेट में आए दो रेलवे कार्मिकों की मौत; इस वजह से नही दिखी थी ट्रेन

छोटी उदेई रेलवे स्टेशन के पास पॉइंट पर कार्य कर रहे सिग्नल विभाग के दो कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

सवाई माधोपुरMay 01, 2025 / 08:23 am

Anil Prajapat

Goverdhan-Saini-Dinesh-Meena

मृतक दिनेश मीणा और गोवर्धन सैनी

गंगापुरसिटी। छोटी उदेई रेलवे स्टेशन के पास पॉइंट पर कार्य कर रहे सिग्नल विभाग के दो कर्मचारियों की बुधवार सुबह करीब 9 बजे ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में कांकर-रैती निवासी ग्रेड प्रथम गोवर्धन सैनी (28) तथा टोडाभीम के कोरी खोहर्रा निवासी सिग्रल सहायक दिनेश मीना (35) शामिल हैं। ट्रेन की चपेट में आने से वे करीब पांच सौ मीटर तक घिसटते चले गए।

संबंधित खबरें

इस दौरान ट्रेन करीब 40 मिनट तक खड़ी रही। बाद में मौके पर जीआरपी तथा थाना पुलिस ने कार्यवाही कर शवों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय गंगापुरसिटी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Two railway employees died

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता रामधन भी रेलवे सेवा में थे। जिनकी पूर्व में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद गोवर्धन का अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी। उसे दो छोटे बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें

जहरीली शराब से मौत मामले में बड़ा अपडेट, ग्रामीण बोले-शराब में केमिकल ज्यादा था इसलिए गई 6 लोगों की जान

घुमाव होने के कारण नहीं दिखी ट्रेन

रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि दोनों कार्मिक पॉइंट पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इस दौरान कोटा की ओर से आ रही ट्रेन के कारण वे दूसरी पटरी पर खड़े हो गए। लेकिन मौके पर घुमाव होने के कारण उसी ट्रेक पर आ रही पटना-कोटा ट्रेन उनको दिखाई नहीं दी और वे चपेट में आ गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन ने हॉर्न भी दिया होगा, लेकिन पास से गुजर रही ट्रेन की आवाज के कारण वे आवाज नहीं सुन पाए। इसके चलते वे दुर्घटना का शिकार हो गए।

इनका कहना

पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम करा शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया है। मामले की जांच की जा रही है।
दलवीर सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें

महिला ने एक साथ 3 बेटों को दिया जन्म, बच्चों की किलकारी गूंजने से घर में जश्न का माहौल

Hindi News / Sawai Madhopur / जिस ट्रैक पर खड़े थे उसी पर आ गई ट्रेन, चपेट में आए दो रेलवे कार्मिकों की मौत; इस वजह से नही दिखी थी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो