‘आतंकियों के मददगार को नहीं छोड़ेगे’, PM मोदी ने आतंकवादियों के पनाहगारों को दी कड़ी चेतावनी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 38 साल बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। उनकी इस यात्रा से न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है।
PM Modi Meets President of Angola: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बार फिर आतंकवादियों के पनाहगारों को कड़ी चेतावनी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम पूरी तरह एकजुट हैं। मैं पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
बता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई।
38 साल बाद हो रही अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 38 साल बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। उनकी इस यात्रा से न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है बल्कि भारत और अफ्रीकी साझेदारी को भी बल मिल रहा है।
पहलगाम में 26 लोगों की हुई मौत
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रेल को आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाई। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले की ‘लश्कर-ए-तैयबा’ से जुड़े ‘टीआरएफ’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
भारत ने उठाए सख्त कदम
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए है। 23 अप्रेल को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई। इस बैठक में भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने सहित कई निर्णय लिए गए।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की। पीएम मोदी ने कहा कि हम हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेंगे, उनका पता लगाएंगे और उन्हें दंडित करेंगे। हम उन्हें धरती के अंत तक खदेड़ेंगे।
Hindi News / National News / ‘आतंकियों के मददगार को नहीं छोड़ेगे’, PM मोदी ने आतंकवादियों के पनाहगारों को दी कड़ी चेतावनी