पूरी घटना सवाई माधोपुर जिले की है, जहां पर एक महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से नन्दा देवी एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ी थी। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार सवाई माधोपुर के लिए निकला था, लेकिन स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।
रेलवे की मेडिकल टीम ने की मदद
आनन-फानन में यात्रियों की मदद से महिला को ट्रेन के टॉयलेट में ले जाया गया, जहां पर महिला ने बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया। इस घटना के दौरान महिला के साथ उसके तीन बच्चे और उसका पति भी रहा। ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचते ही जीआरपी व रेलवे की मेडिकल टीम कोच के पास पहुंची।
अस्पताल में कराया गया भर्ती
रेलवे विभाग की मेडिकल टीम ने एंबुलेंस की मदद से महिला और नवजात शिशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच बी-8 में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रसूता हमीर पुलिया कच्ची बस्ती निवासी कन्हैया की पत्नी है।