आरोपी उसके साथ किसी प्रकार से गलत हरकत करता उससे पहले ही वह आरोपी की मंशा भांप गई तथा उसके चंगुल से छूटकर पास के एक मकान में भाग गई। मकान में रहने वाली एक महिला ने बच्ची को डरी-सहमी देखकर उससे इसका कारण पूछा तो उसने सारी बातें बता दी। जिस पर उस महिला ने हल्ला कर मोहल्ले वालों को इकट्ठा कर लिया। लेकिन इस दौरान आरोपी वहां से भाग छूटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आक्रोश के साथ प्रशंसा एवं सराहना
शहर में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। बच्ची हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के चंगुल से भाग छूटी उसके लिए उसकी प्रशंसा की प्रशंसा की जा रही है। थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि घटना को लेकर परिवाद दिया गया है। मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।