पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार को कथा के समापन पर भीड़ को निकालने के लिए शाम 4 से 7 बजे तक इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे का वन-वे ट्रैफिक अमलाहा से डायवर्ट किया गया है। इस बार श्रद्धालु निजी वाहनों के बजाय ट्रेन से ज्यादा आ रहे हैं। पुलिस ने कथा स्थल के आसपास करीब 17 पार्किंग बनाई हैं, जिसमें से ऑटो स्टैंड वाली पार्किंग को छोड़कर 80 फीसदी खाली है। महाशिवरात्रि के लिए कुबेरेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं का देर रात से वापस लौटने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। इसके बाद दो दिन भीड़ कम रहेगी। एक मार्च को फिर से भीड़ हो सकती है।
बुधवार को शिवमहापुराण कथा सुनाते हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान महादेव पर विश्वास और आस्था होना चाहिए, तब ही सत्य के मार्ग पर आप अग्रसर हो सकते है। अपने कर्म के प्रति जिस दिन तुम जागरूक हो आओगे, उस दिन तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित है। कथा से पूर्व सुबह महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 6 रुद्राक्ष शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया गया। गुरुवार को भगवान शिव का विवाह उत्सव मनाया गया। शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन होगा।