scriptमहाशिवरात्रि पर्व पर कुबेरेश्वर धाम में उमड़े डेढ़ लाख श्रद्धालु | 1.5 lakh devotees flock to Kubereshwar Dham on Mahashivratri festival | Patrika News
सीहोर

महाशिवरात्रि पर्व पर कुबेरेश्वर धाम में उमड़े डेढ़ लाख श्रद्धालु

चितावलियाहेमा स्थित मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पर शिवमहापुराण कथा रुद्राक्ष महोत्सव में दूसरे दिन करीब डेढ़ लाख ब्रद्धालुओं ने कथा सुनी। कवा स्थल पर भीड़ को देखते हुए तीन घंटे के लिए पुलिस ने वन-वे इंदौर भोपाल स्टेट हाइवे पूर्ण रूप से बंद किया। इस दौरान इंदौर की तरफ से आने वाले वाहन […]

सीहोरFeb 28, 2025 / 11:42 am

Kuldeep Saraswat

sehore news

कुबेरेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु

चितावलियाहेमा स्थित मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पर शिवमहापुराण कथा रुद्राक्ष महोत्सव में दूसरे दिन करीब डेढ़ लाख ब्रद्धालुओं ने कथा सुनी। कवा स्थल पर भीड़ को देखते हुए तीन घंटे के लिए पुलिस ने वन-वे इंदौर भोपाल स्टेट हाइवे पूर्ण रूप से बंद किया। इस दौरान इंदौर की तरफ से आने वाले वाहन अमलाहा से डायवर्ट होकर भाऊखेड़ी होते हुए क्रिसेंट चौराहा और फिर हाइवे से भोपाल की तरफ निकल गए। कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए 200 क्विंटल से अधिक प्रसादी का वितरण किया गया है। कथा स्थल पर लगे पंडाल, तीनों डोम और 15 टेंट फुल गए है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को खीर, फलहारी नमकीन, खिचड़ी और करीब 20 हजार से अधिक छाछ पाउच का वितरण किया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार को कथा के समापन पर भीड़ को निकालने के लिए शाम 4 से 7 बजे तक इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे का वन-वे ट्रैफिक अमलाहा से डायवर्ट किया गया है। इस बार श्रद्धालु निजी वाहनों के बजाय ट्रेन से ज्यादा आ रहे हैं। पुलिस ने कथा स्थल के आसपास करीब 17 पार्किंग बनाई हैं, जिसमें से ऑटो स्टैंड वाली पार्किंग को छोड़कर 80 फीसदी खाली है। महाशिवरात्रि के लिए कुबेरेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं का देर रात से वापस लौटने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। इसके बाद दो दिन भीड़ कम रहेगी। एक मार्च को फिर से भीड़ हो सकती है।
बुधवार को शिवमहापुराण कथा सुनाते हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान महादेव पर विश्वास और आस्था होना चाहिए, तब ही सत्य के मार्ग पर आप अग्रसर हो सकते है। अपने कर्म के प्रति जिस दिन तुम जागरूक हो आओगे, उस दिन तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित है। कथा से पूर्व सुबह महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 6 रुद्राक्ष शिवलिंग का विशेष अभिषेक किया गया। गुरुवार को भगवान शिव का विवाह उत्सव मनाया गया। शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन होगा।

Hindi News / Sehore / महाशिवरात्रि पर्व पर कुबेरेश्वर धाम में उमड़े डेढ़ लाख श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो