scriptकुबेरेश्वर धाम में बंट रहे ‘अभिमंत्रित रुद्राक्ष’, ये है वितरण की टाइमिंग | Abhimantrit Rudraksha will be distributed from 9 counters in Kubereshwar Dham | Patrika News
सीहोर

कुबेरेश्वर धाम में बंट रहे ‘अभिमंत्रित रुद्राक्ष’, ये है वितरण की टाइमिंग

Mp news: एक दिन में करीब आठ से 9 हजार रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। रूद्राक्ष वितरण सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा।

सीहोरMar 25, 2025 / 05:48 pm

Astha Awasthi

Kubereshwar Dham

Kubereshwar Dham

Mp news: एमपी के सीहोर जिलें में स्थित कुबेरेश्वर धाम में 25 मार्च (मंगलवार) यानि आज से अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण शुरु हो जाएगा। रुद्राक्ष वितरण के लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। यह रुद्राक्ष पिछले महीने 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित शिवमहापुराण व रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान अभिमंत्रित किए गए थे। कुबेरेश्वर धाम में पूरे साल रुद्राक्षों का वितरण किया जाएगा।
कुबेरेश्वर धाम समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था की गई है। समिति ने श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचने शेड बनाए हैं। कुबेरेश्वर धाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान है।
वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। सोमवार को कुबरेश्वर धाम में 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। समिति के मीडिया प्रभारी दीक्षित ने बताया कि 9 लाइन में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार एक दिन में करीब आठ से 9 हजार रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। रूद्राक्ष वितरण सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

अलग-अलग काउंटरों से होगा रुद्राक्ष का वितरण

रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके नौ काउंटर (लाइनें) बनाई गई है। इन काउंटरों से रुद्राक्ष क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे। आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालु के अलावा एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिल सके। इन काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है।

Hindi News / Sehore / कुबेरेश्वर धाम में बंट रहे ‘अभिमंत्रित रुद्राक्ष’, ये है वितरण की टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो