scriptइंदौर-भोपाल हाईवे पर भीषण सड़क हादसाः सीहोर के लसूड़िया में दो कारों की टक्कर, कई लोग गंभीर घायल; एक लेन बंद होने से यातायात प्रभावित | Horrific road accident on Indore-Bhopal highway: Two cars collide in Lasudia, Sehore, many people seriously injured; Traffic affected due to closure of one lane | Patrika News
सीहोर

इंदौर-भोपाल हाईवे पर भीषण सड़क हादसाः सीहोर के लसूड़िया में दो कारों की टक्कर, कई लोग गंभीर घायल; एक लेन बंद होने से यातायात प्रभावित

सीहोर में रविवार दोपहर इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। ग्राम लसूड़िया के पास दो कारें आमने-सामने टकरा गईं, जिसमें दोनों वाहनों में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों […]

सीहोरFeb 02, 2025 / 06:14 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

इंदौर-भोपाल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

सीहोर में रविवार दोपहर इंदौर-भोपाल हाईवे पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। ग्राम लसूड़िया के पास दो कारें आमने-सामने टकरा गईं, जिसमें दोनों वाहनों में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के हाईवे पर खड़े होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू किया।
स्थिति को और जटिल बनाने वाली बात यह है कि हाईवे पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण एक तरफ का रास्ता पहले से ही बंद है। इस कारण दोनों तरफ का यातायात एक ही मार्ग से होने से वाहनों की संख्या बढ़ गई है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Sehore / इंदौर-भोपाल हाईवे पर भीषण सड़क हादसाः सीहोर के लसूड़िया में दो कारों की टक्कर, कई लोग गंभीर घायल; एक लेन बंद होने से यातायात प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो