scriptआष्टा के बड़लिया लसूड़िया में पकड़ाया तेंदुआः कई दिनों से था ग्रामीणों में भय का माहौल, सुरक्षित जंगल में छोड़ा | Leopard caught in Badaliya Lasudiya of Ashta: There was an atmosphere of fear among the villagers for many days, left safely in the forest | Patrika News
सीहोर

आष्टा के बड़लिया लसूड़िया में पकड़ाया तेंदुआः कई दिनों से था ग्रामीणों में भय का माहौल, सुरक्षित जंगल में छोड़ा

सीहोर. आष्टा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़लिया लसूडिया के जंगलों में विगत कई दिनों से ग्रामीणों को एक तेंदुआ नजर आ रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल था । आष्टा के ग्रामीणों के लिए राहत की बात है कि कई दिनों से नजर आ रहा तेंदुआ आखिरकार वन विभाग […]

सीहोरFeb 21, 2025 / 02:38 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

पिंजरे में कैद तेंदुआ

सीहोर. आष्टा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़लिया लसूडिया के जंगलों में विगत कई दिनों से ग्रामीणों को एक तेंदुआ नजर आ रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल था । आष्टा के ग्रामीणों के लिए राहत की बात है कि कई दिनों से नजर आ रहा तेंदुआ आखिरकार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में आ गया। तेंदुआ आष्टा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़लिया लसूडिया के जंगलों में देखा गया था, जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल था।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। तेंदुए के पिंजरे में आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग ने तेंदुए को खिवनी अभ्यारण के क्षेत्र में लगने वाले आष्टा क्षेत्र के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है। रेंजर श्री राजेश चौहान ने बताया की लगाये पिंजरे में उक्त तेंदुआ कल शाम को आ गया था,फिर उसे पूरी तरह सुरक्षित तरीके से सिंगरचोरी क्षेत्र के जंगल मे छोड़ दिया गया है ।

Hindi News / Sehore / आष्टा के बड़लिया लसूड़िया में पकड़ाया तेंदुआः कई दिनों से था ग्रामीणों में भय का माहौल, सुरक्षित जंगल में छोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो