scriptशिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की लगाई क्लास, बोले- मेरा काम टोंटी ठीक करना नहीं… | mp news Shivraj Singh Chouhan scolded officers, said- It is not my job to fix the tap | Patrika News
सीहोर

शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की लगाई क्लास, बोले- मेरा काम टोंटी ठीक करना नहीं…

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों की पानी समस्या सुनकर अफसरों की क्लास लगा दी।

सीहोरApr 26, 2025 / 02:21 pm

Himanshu Singh

shivraj singh chouhan
MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुधनी पहुंचे। यहां वह आकस्मिक अग्नि दुर्घटना में प्रभावितों से मिलने के लिए पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने उन्हें पानी की समस्या बताते हुए कहा कि यहां पर 10 मिनट ही पानी आता है। फिर क्या था, शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों क्लास लगा दी।
दरअसल, अचानक आग लगने के कारण कई किसानों की फसलें खराब हो गई। जिसके चलते शिवराज सिंह चौहान अपने गृह क्षेत्र बुधनी पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव चकल्दी और सेमलपानी में नल-जल योजना के तहत 10 मिनट ही पानी मिलता है। कई बार तो पानी ही नहीं आता।

अफसरों की शिवराज सिंह ने लगाई क्लास


शिकायत सुनते ही शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे। उन्होंने कलेक्टर बालागुरु के और पीएचई विभाग के अधिकारियों को बताया कि यह स्थिति गंभीर है। सरकार का काम है पानी उपलब्ध कराना और घरों तक पानी पहुंचे इसकी जिम्मेदारी अफसरों की है। अधिकारियों के द्वारा तकनीकि खराबी की बात कही गई तो शिवराज सिंह ने कहा कि मेरा टोंटी और नल ठीक करना नहीं है। सरकार ने योजना बनाकर नहर और डेम बनाए हैं। नर्मदा का जल उपलब्ध कराया है।

Hindi News / Sehore / शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की लगाई क्लास, बोले- मेरा काम टोंटी ठीक करना नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो