scriptपहलगाम आतंकी हमले पर फूटा पंडित प्रदीप मिश्रा का गुस्सा, बोले- ‘200 हिंदू सांसद कलंक, इन्हें कश्मीर घाटी भेजो’ | Pandit Pradeep Mishra on Pahalgam terror attack said 200 Hindu MPs are stigma send them to Kashmir valley | Patrika News
सीहोर

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा पंडित प्रदीप मिश्रा का गुस्सा, बोले- ‘200 हिंदू सांसद कलंक, इन्हें कश्मीर घाटी भेजो’

Pandit Pradeep Mishra on Pahalgam Terror Attack : कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि- 200 हिंदू सांसद कलंक हैं, इन सभी को कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए।

सीहोरApr 24, 2025 / 04:31 pm

Faiz

Pandit Pradeep Mishra on Pahalgam Terror Attack
Pandit Pradeep Mishra on Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर जहां देशभर आक्रोश है देशभर में सभी लोग अपने अपने तरीके और ढंग से गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- 200 हिंदू सांसद कलंक हैं, इन सभी को कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए। आपको बता दें कि, पंडित मिश्रा ने मधेपुरा बिहार में कथा के दौरान ये बयान दिया है।
प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि, पहलगाम की घटना दुखद है। आतंकियों द्वारा पूछा जा रहा है कि हिंदू है तो उसे गोली मारी जा रही है। यही नहीं, बंगाल में हिंदू को घर से निकाल कर गोली मारी जा रही है। संसद भवन में बैठे 200 विपक्ष के हिंदू सांसद में रातभर वक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे। ये हिंदू के नाम पर कलंक हैं। इन सभी सांसदों को ले जाकर कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए।

बेटे-बेटियों को प्रदीप मिश्रा की नसीहत

हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो पर शस्त्र जरूर होना चाहिए। हर हिंदुओं को शस्त्र चलाना आना चाहिए। हमारे सनातन धर्म का कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है, तो हमारा घर भी बिना शस्त्र के नहीं होना चाहिए। अब तुम्हारे बेटे बेटियों को शस्त्र चलाना आना चाहिए। बेटों को भी शास्त्र चलाना सिखाओ और बेटियों को भी शस्त्र चलाना सिखाओ।

Hindi News / Sehore / पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा पंडित प्रदीप मिश्रा का गुस्सा, बोले- ‘200 हिंदू सांसद कलंक, इन्हें कश्मीर घाटी भेजो’

ट्रेंडिंग वीडियो