scriptकुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिवमहापुराण एवं रुद्राक्ष महोत्सव: इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर 8 दिन सीहोर से अमलाहा तक वाहनों की एंट्री पर रोक | Shiva Mahapuran and Rudraksha Festival at Kubereshwar Dham from 25 February to 3 March: Entry of vehicles banned from Sehore to Amlaha on Indore-Bhopal State Highway for 8 days | Patrika News
सीहोर

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिवमहापुराण एवं रुद्राक्ष महोत्सव: इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर 8 दिन सीहोर से अमलाहा तक वाहनों की एंट्री पर रोक

सीहोर. हर साल की तरह कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिवमहापुराणए रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे का रूट डायवर्ट किया है। 24 फरवरी से इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद […]

सीहोरFeb 18, 2025 / 11:21 am

Kuldeep Saraswat

sehore news

कथा स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी।

सीहोर. हर साल की तरह कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिवमहापुराणए रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे का रूट डायवर्ट किया है। 24 फरवरी से इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाएगी और हल्के एवं यात्री बसों के लिए मार्ग परिवर्तन रहेगा।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक प्लान 24 फरवरी सुबह 6 बजे से चालू हो जाएगा। इस दौरान भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, व्यावरा होते हुए इंदौर, तुमडा दोराहा जोड़ होते हुए जा सकेंगे। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे। हल्के एवं यात्री बसों के लिए सीहोर से अमलाहा तक रूट परिवर्तन किया गया है। भोपाल से सीधे आष्टा, देवास, इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित किसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को और जाएंगे। से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोरए भोपाल जा सकेंगे। केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। शहर के अंदर भी कई रूट वन-वे और भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए जाएंगे।

ऑटो, टैक्सी का किराया फिक्स

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए जो भोजन बनाया जाएगा, उसकी फूड इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर जाव की जाए। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल नहीं किया जाएए इसके लिए ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है। बस स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम तक 25 रुपए प्रति सवारी तथा रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक का किराया 30 रुपए प्रति संवारी किराया निर्धारित किया गया है। कुबेरेश्वर धाम आने जाने वाले ऑटों के लिए पृथक पार्किंग स्थल होगा।

8 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना

हर साल कुबेरेश्वर धाम में रुवाक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसबार भी 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं के आसार हैं। पिछले साल भी रुदाक्ष महोत्सव के दौरान इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर रूट डायवर्ट किया गया था। हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डाइवर्जन रूट पर बेरिकेटस लगाए जा रहे हैं। डायवर्जन के लिए फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान एक अनाउंसमेट डेस्क स्थापित किया जाएगाए जिरा पर कर्मचारियों की 24 घंटे शिफ्टचार ड्यूटी रहेगी। कुबेरेश्वर धाम तथा आसपास के 14 स्थानों पर लगभग 100 एकड़ भूमि पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

मिनी आइसीयू और एम्बुलेंस की सुविधा

कथा स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से कथा स्थल पर मिनी आईसीयू स्थापित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन स्थल एवं आसपास कंट्रोल रूम एवं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

Hindi News / Sehore / कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिवमहापुराण एवं रुद्राक्ष महोत्सव: इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर 8 दिन सीहोर से अमलाहा तक वाहनों की एंट्री पर रोक

ट्रेंडिंग वीडियो