scriptबीपीएल राशन कार्ड बनाने जनसुनवाई में लगाई गुहार | Patrika News
सिवनी

बीपीएल राशन कार्ड बनाने जनसुनवाई में लगाई गुहार

जिलास्तरीय जनसुनवाई में 114 ने समस्याओं को लेकर दिया आवेदन

सिवनीFeb 06, 2025 / 10:57 am

ashish mishra

सिवनी. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जिलास्तरीय जनसुनवाई प्रभारी कलेक्टर नवजीवन विजय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनसुनवाई में शहीद वार्ड सिवनी निवासी राजकुमार यादव ने खसरा एवं संशोधन पंजी के अनुसार नक्शे में बटांकन सुधार किए जाने, ग्राम बिछुआ तहसील केवलारी निवासी महासिंह कुसरे ने विद्युत बिल की राशि कम किए जाने, ग्राम ग्रगई रैयत तहसील छपारा निवासी नारायण दास चौधरी व अन्य ने रोड सुधार कार्य किए जाने, ग्राम करकोटी निवासी मुकेश वट्टी ने बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाने, ग्राम कंडीपार निवासी तामसिंह एवं अन्य ग्रामवासियों ने मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था किए जाने, गुरूनानक वार्ड सिवनी निवासी संजय साहू ने नाली पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने, ग्राम करकोटी निवासी पुष्पा धुर्वे ने समग्र आईडी बनाए जाने, ग्राम केकडवानीमाल निवासी प्रभावती ने भूमि का रकबा दुरूस्त कराये जाने, ग्राम कंडीपार निवासी संजू उइके ने प्रधानमंत्री आवास योजना का का लाभ दिलाए जाने, ग्राम खरपडिया तहसील केवलारी निवासी रामकिशन ने भूस्वामी का पट्टा दिलाए जाने, विवेकानंद वार्ड निवासी किसनलाल ने वृद्धापेंशन का लाभ दिलाए जाने, सूफीनगर गांधीवार्ड निवासी एवं अन्य ने सीसी रोड एवं नाली निर्माण कराए जाने, झीलपिपरिया निवासी गनेशी बाई ने आवास योजना अंतर्गत राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम झितर्रा थाना उगली निवासी सोहनलाल वंशकार ने बीपीएल सर्वे सूची में नाम जोड़े जाने एवं खाद्यान्न पर्ची बनाए जाने, ग्राम सरेखाकला निवासी जानकी चौहान ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाए जाने, गंगई रैयत छपारा निवासी गनपति बाई ने संबल योजना अंतर्गत श्रमिक राशि स्वीकृत कराए जाने, ग्राम गोकलपुर छपारा निवासी संतोष डेहरिया ने बरगी बांध से विस्थापित को भूमि खसरा क्रमांक पट्टा प्रदाने कराए जाने ग्राम ईंदावाडी निवासी कीर्ति बालेश्वर ने बीपीएल कार्ड बनाए जाने, सिवनी निवासी कैलाश नारायण शुक्ला ने शासकीय रोड एवं शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने सहित कुल 114 फरियादियों ने समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।

Hindi News / Seoni / बीपीएल राशन कार्ड बनाने जनसुनवाई में लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो