देखते ही देखते कुछ देर में हालात ऐसे बन गए कि, मेजर को काबू में लाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। आखिरकार पुलिस को जाल और रस्सियों का सहारा लेकर मेजर को जकड़ना पड़ा, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के साथ भागकर की इंटरकास्ट मैरिज, घर वालों ने जीवित बेटी का किया पिंडदान, मृत्यु भोज भी करा दिया जयपुर में मेजर रैंक पर रहा पोस्टेड
बताया जा रहा है कि, सिवनी के बारापत्थर इलाके में रहने वाले सनकी मेजर का नाम राजीव बोपचे है। वो जयपुर में मेजर रेंक के अधिकारी के रूप में पोस्टेड था। जांच में सनकी होने के कारण मेजर के सेना से भगोड़ा होने की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने सनकी मेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे पकड़कर जबलपुर सेना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।