30 दिन के लिए यूक्रेनी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला न करने के लिए राज़ी
पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका की तरफ से पेश किए गए 30 दिन के सीज़फायर प्रस्ताव को तो स्वीकार नहीं किया और न ही पूरे युद्ध-विराम को ग्रीन सिग्नल दिया, पर एक बात के लिए रूसी राष्ट्रपति ने सहमति जता दी है। पुतिन, 30 दिन तक यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला न करने के लिए राज़ी हो गए हैं। गौरतलब है कि 3 साल से ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध में रूसी सेना ने मुख्य रूप से यूक्रेनी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है।
अब आगे क्या?
अमेरिकी सरकार के अधिकारी स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) ने ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बाद बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध में सीज़फायर पर अब रविवार को बातचीत होगी। यह बातचीत सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में होगी, जिसमें अमेरिका की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा और इसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ (Mike Waltz) शामिल होंगे। हालांकि विटकॉफ ने फिलहाल यह नहीं बताया कि जेद्दा में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की बातचीत किससे होगी।