scriptCricket: सिवनी के मो. अशरद ने किंग कोहली को किया आउट | Mo. Ashard of Seoni got King Kohli out | Patrika News
सिवनी

Cricket: सिवनी के मो. अशरद ने किंग कोहली को किया आउट

अपनी शानदार गेंदबाजी से कर दिखाया।

सिवनीApr 03, 2025 / 03:42 pm

ashish mishra


सिवनी. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को आउट कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने के समान है। हालांकि यह कारनामा बुधवार को सिवनी जिले के गोपालगंज निवासी मो. अशरद ने खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कर दिखाया। दरअसल बुधवार को बेंगलुरू में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू(आरसीबी) एवं गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच खेला गया। गुजरात टाइटंस टीम के आउराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी मो. अरशद खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए किंग कोहली को महज 7 रन पर आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। सिवनी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए न भूल पाने वाला यह पल रहा। अरशद के लिए भी विराट कोहली को आउट कर पाना एक बड़ी उपलब्धि रही। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली को उनके शानदार क्रिकेट कौशल और नेतृत्व क्षमता के लिए ‘किंग कोहली’ के नाम से जाना जाता है।

Hindi News / Seoni / Cricket: सिवनी के मो. अशरद ने किंग कोहली को किया आउट

ट्रेंडिंग वीडियो