scriptEducation: कलेक्टर ने बच्चों से कहा-हमें आना चाहिए प्रश्न करना और फिर सुनना | Edu Collector told the children- we should learn to ask questions and then listen | Patrika News
सिवनी

Education: कलेक्टर ने बच्चों से कहा-हमें आना चाहिए प्रश्न करना और फिर सुनना

जिले के सभी स्कूलों में आयोजित हुआ प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

सिवनीApr 03, 2025 / 03:19 pm

ashish mishra

सिवनी. स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक दिनेश राय, कलेक्टर संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पवार नवजीवन विजय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हमें सर्वप्रथम प्रश्न करना आना चाहिए और प्रश्न करने के साथ-साथ उसका सही तरीके से उत्तर सुनने का भी प्रयास उन्हें करना चाहिए। इसके बाद कलेक्टर ने उच्च कक्षा के बच्चों को अपने से छोटी कक्षा के बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने गिफ्ट ए डेस्क कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन से आव्हान किया। जिले में संचालित समस्त प्राथमिक कक्षाओं में कक्षा 1 से 3 तक अध्यनरत समस्त बच्चों को एक डेस्क एवं कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों हेतु लगभग 20 हजार डेस्क एवं 10 हजार डेस्क एवं बेंच की आवश्यकता जिले में चिन्हित की गई है। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि हर बच्चे के अंदर एक विशेष खूबी होती है। प्रत्येक बच्चे को अपनी खूबी को पहचान कर उसे उभारने की आवश्यकता होगी। हर बच्चा जिज्ञासु होना चाहिए। प्रत्येक बच्चे को पढ़ाई के अनुशासन के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढकऱ हिस्सा लेना चाहिए और खेल में भी आगे बढ़ाने की कोशिश की जानी चाहिए। साथ ही साथ प्रत्येक बच्चा संस्कारित भी होना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर उनके अभिभावकों के साथ पाठ्य पुस्तक प्रदान की गई। साथ ही कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश लेने वाले 10-10 बच्चों को भी पाठ्य पुस्तक प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त शाला में उपस्थित समस्त बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

Hindi News / Seoni / Education: कलेक्टर ने बच्चों से कहा-हमें आना चाहिए प्रश्न करना और फिर सुनना

ट्रेंडिंग वीडियो