बिस्तर में छिपा था ‘काल’
सिवनी जिले के छिड़िया पलारी गांव में रहने वाला एक परिवार उस वक्त सहम उठा जब बिस्तर में से कोबरा नाग फन उठाकर फुफकारने लगा। परिवार के सदस्य रात में सोने की तैयारी में थे और वो जैसे पलंग के पास पहुंचे तो उन्हें बिस्तर में कुछ हलचल महसूस हुई। किसी तरह हिम्मत जुटाकर बिस्तर का जैसे ही तकिया परिवार के सदस्य ने उठाया तो कोबरा सांप फुफकार मारते हुए फन उठाकर खड़ा हो गया। जिसे देखकर परिवार के लोगों के पसीने छूट गए और चीख निकल गई।
स्नैक कैचर ने सांप को पकड़ा
बिस्तर में कोबरा सांप को देखते ही तुरंत परिवार ने सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को फोन किया। सूचना मिलते ही प्रवीण तिवारी मकान में पहुंचे और फिर बिस्तर में छिपे कोबरा सांप को सफलतापूर्वक पकड़कर एक डिब्बे में बंद किया। सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने बताया कि सांप बहुत ही खतरनाक स्थिति में था। अगर घरवाले थोड़ी भी लापरवाही करते तो किसी की जान जा सकती थी। सांप को पकड़कर प्रवीण तिवारी ने जंगल में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है।