scriptबिस्तर में छिपा था सांप, तकिया हटाते ही फन उठाकर फनफनाया, Video | mp news snake was hiding in bed people shocked when pillow removed | Patrika News
सिवनी

बिस्तर में छिपा था सांप, तकिया हटाते ही फन उठाकर फनफनाया, Video

mp news: बिस्तर पर हो रही सरसराहट से सहमा परिवार, तकिया हटाते ही फुफकारते हुए निकला जहरीला कोबरा…।

सिवनीJul 11, 2025 / 04:37 pm

Shailendra Sharma

snake

बिस्तर में छिपा था कोबरा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: बारिश का मौसम आते ही सर्पदंश और घरों में सांप निकलने की घटनाएं अचानक बढ़ जाती हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का है जहां ‘काल’ बनकर काला सांप बिस्तर में छिपा हुआ था। हालांकि परिवार की सतर्कता के चलते कोई भी सांप का शिकार नहीं हो पाया लेकिन सांप का जो रूप परिवार ने देखा उसे याद कर वो अब भी सहम उठता है। बिस्तर में सांप निकलने का मामला सिवनी जिले के छिड़िया पलारी गांव का है जिसका वीडियो भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

बिस्तर में छिपा था ‘काल’


सिवनी जिले के छिड़िया पलारी गांव में रहने वाला एक परिवार उस वक्त सहम उठा जब बिस्तर में से कोबरा नाग फन उठाकर फुफकारने लगा। परिवार के सदस्य रात में सोने की तैयारी में थे और वो जैसे पलंग के पास पहुंचे तो उन्हें बिस्तर में कुछ हलचल महसूस हुई। किसी तरह हिम्मत जुटाकर बिस्तर का जैसे ही तकिया परिवार के सदस्य ने उठाया तो कोबरा सांप फुफकार मारते हुए फन उठाकर खड़ा हो गया। जिसे देखकर परिवार के लोगों के पसीने छूट गए और चीख निकल गई।

स्नैक कैचर ने सांप को पकड़ा


बिस्तर में कोबरा सांप को देखते ही तुरंत परिवार ने सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को फोन किया। सूचना मिलते ही प्रवीण तिवारी मकान में पहुंचे और फिर बिस्तर में छिपे कोबरा सांप को सफलतापूर्वक पकड़कर एक डिब्बे में बंद किया। सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने बताया कि सांप बहुत ही खतरनाक स्थिति में था। अगर घरवाले थोड़ी भी लापरवाही करते तो किसी की जान जा सकती थी। सांप को पकड़कर प्रवीण तिवारी ने जंगल में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है।

Hindi News / Seoni / बिस्तर में छिपा था सांप, तकिया हटाते ही फन उठाकर फनफनाया, Video

ट्रेंडिंग वीडियो