कुरई विकासखंड में कबड्डी, नेटबॉल, केवलारी में खो-खो, कबड्डी, धनौरा में कराते, वालीबॉल, घंसौर में कराते, कबड्डी, लखनादौन में फुटबॉल, वालीबॉल, बरघाट में टेबल टेनिस, मलखंब (शास.उ.मा.वि.बोरीकलां), छपारा में फुटबॉल व कराते में निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष जिन प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति 22 दिवस से अधिक होगी उन्हें ही टी-शर्ट(प्रस्तावित) एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में शासकीय विभाग सहयोग करेंगे। बैठक में सभी संबंधित जिला अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, खेल संघ के पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के
अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे ने पालकों से अपील की है कि वे बच्चों के ग्रीष्म अवकाश के सद्उपयोग एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भेजें एवं 3 मई तक अनिवार्य रुप से बच्चों का पंजीयन कराएं। पंजीयन हेतु फॉर्म कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।