scriptSports: 5 मई से प्रारंभ होगा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर | s5 Summer sports training camp will start from May | Patrika News
सिवनी

Sports: 5 मई से प्रारंभ होगा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक, लिया गया विभिन्न निर्णय

सिवनीApr 17, 2025 / 02:35 pm

ashish mishra

Sports
सिवनी. जिले के सभी विकासखंडों में इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर निर्णय लिए गए। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन ५ मई से ६ जून तक सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक एवं शाम ५ बजे से ७ बजे तक किया जाएगा। जिला मुख्यालय में सभी प्रशिक्षणार्थियों को 3 मई तक पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए ५० रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। हालांकि विकासखंडों में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस वर्ष जिला मुख्यालय में फुटबॉल स्टेडियम सिवनी में फुटबॉल, एथलेटिक, बैडमिंटन (केवल सुबह के समय), ऑफिसर्स क्लब में वालीबॉल, कराते, बास्केटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं महावीर व्यायाम शाला में बाक्सिंग, वुशू, जिम्नास्टिक, शास.उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में शतरंज, मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में हॉकी, शास. तिलक स्कूल में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग हेतु कोई आयु बंधन नहीं रहेगा। शेष सभी खेल हेतु आयु सीमा पांच वर्ष से 18 वर्ष तक निर्धारित किया गया है।
विकासखंड में इन खेलों का होगा प्रशिक्षण
कुरई विकासखंड में कबड्डी, नेटबॉल, केवलारी में खो-खो, कबड्डी, धनौरा में कराते, वालीबॉल, घंसौर में कराते, कबड्डी, लखनादौन में फुटबॉल, वालीबॉल, बरघाट में टेबल टेनिस, मलखंब (शास.उ.मा.वि.बोरीकलां), छपारा में फुटबॉल व कराते में निशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष जिन प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति 22 दिवस से अधिक होगी उन्हें ही टी-शर्ट(प्रस्तावित) एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में शासकीय विभाग सहयोग करेंगे। बैठक में सभी संबंधित जिला अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, खेल संघ के पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के
अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे ने पालकों से अपील की है कि वे बच्चों के ग्रीष्म अवकाश के सद्उपयोग एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भेजें एवं 3 मई तक अनिवार्य रुप से बच्चों का पंजीयन कराएं। पंजीयन हेतु फॉर्म कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / Seoni / Sports: 5 मई से प्रारंभ होगा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो