रेल कनेक्टिविटी होगी सुलभ
शहडोल संभाग के यात्रियों को अब तक लंबी दूरी की ट्रेनों की कमी का सामना करना पड़ता था। औद्योगिक और पर्यटन गतिविधियों को गति देने के लिए तेज और आरामदायक रेल सेवा की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। हाल ही में संभागीय मुख्यालय में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में भी कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देने की बात उठी थी। अब जनप्रतिनिधि कटनी-शहडोल होते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। नागपुर ट्रेन का लाभ सीमित, हवाई सेवा की जरूरत
नागपुर के लिए मिली ट्रेन का समुचित लाभ क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा है। हवाई यात्रा के लिए भी जबलपुर या रायपुर जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। ऐसे में यदि जबलपुर-रायपुर वंदे भारत ट्रेन कटनी-शहडोल होकर चले, तो यात्रियों को एक बेहतर विकल्प मिलेगा।
जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि रेल अधिकारियों से चर्चा कर संभाग वासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दिलाने का प्रयास किया जाएगा। राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल और विधायक शरद कोल ने भी इस संबंध में पत्राचार करने की बात कही है। विधायक जयसिंह मरावी ने प्रस्ताव बनाकर रेल मंत्रालय को भेजने की योजना बनाई है।