script150 दुकानों पर 70 लाख से अधिक किराया बकाया, नगर पालिका ने चस्पा किया नोटिस | Patrika News
समाचार

150 दुकानों पर 70 लाख से अधिक किराया बकाया, नगर पालिका ने चस्पा किया नोटिस

15 दिन के अंदर भुगतान न करने पर दुकानों को करेंगे सीज, सार्वजनिक करेंगे बकायदारों का नाम

शाहडोलMar 06, 2025 / 11:51 am

Ramashankar mishra

शहडोल. नगर पालिका के भवनों और दुकानों का दुकान संचालक पिछले कई वर्ष से किराया जमा नहीं कर रहे हैं। दुकान संचालकों के इस रवैए से नगर पालिका को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिवस के अदंर शेष किराया भुगतान करने कहा है। निर्धारित समयावधि पर किराया भुगतान न होने की स्थिति में संबंधित दुकानों में तालाबंदी करने के साथ ही बकायदारों की सूची सार्वजनिक करने की बात कही है। नगर पालिका की टीम बुधवार से अलग-अलग काम्पलेक्स में पहुंच दुकानदारों को नोटिस देने के साथ ही जो दुकानें बंद मिल रही हैं उनके सामने नोटिस चस्पा करने का काम कर रही है। इसके बाद भी किराया जमा न होने की स्थिति में ठोस कार्रवाई की बात कही गई है।

इन स्थानों पर बनी है नपा की दुकानें

नगर पालिका की जयस्तंभ चौक, पुराना बस स्टैण्ड, पुराना कलेक्ट्रेट, गांधी चौक सहित अन्य क्षेत्रों में बनी दुकानों का किराया दुकान संचालक पिछले चार से पांच वर्ष से जमा नहीं कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार लगभग 150 से अधिक दुकानों पर 70 लाख से अधिक का किराया शेष है। इसके चलते नगर पालिका को नुकसान उठाना पड़ रहा है। नगर पालिका ने संबंधितों को नोटिस जारी कर कहा है कि जिन दुकानों व भवनों का मासिक किराया 3 माह से अधिक समय अवधि का बकाया है वह सभी बकाया भुगतान 15 दिवस के भीतर जमा करें। किराया भुगतान न करने की स्थिति में बकाएदारों की सूची का प्रकाशन सार्वजनिक स्थलो पर होर्डिंग के माध्यम से कराते हुए दुकान में ताला बंदी की कार्रवाई कर दुकान को कब्जे में लेते हुए वसूली की कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

Hindi News / News Bulletin / 150 दुकानों पर 70 लाख से अधिक किराया बकाया, नगर पालिका ने चस्पा किया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो