इन स्थानों पर बनी है नपा की दुकानें
नगर पालिका की जयस्तंभ चौक, पुराना बस स्टैण्ड, पुराना कलेक्ट्रेट, गांधी चौक सहित अन्य क्षेत्रों में बनी दुकानों का किराया दुकान संचालक पिछले चार से पांच वर्ष से जमा नहीं कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार लगभग 150 से अधिक दुकानों पर 70 लाख से अधिक का किराया शेष है। इसके चलते नगर पालिका को नुकसान उठाना पड़ रहा है। नगर पालिका ने संबंधितों को नोटिस जारी कर कहा है कि जिन दुकानों व भवनों का मासिक किराया 3 माह से अधिक समय अवधि का बकाया है वह सभी बकाया भुगतान 15 दिवस के भीतर जमा करें। किराया भुगतान न करने की स्थिति में बकाएदारों की सूची का प्रकाशन सार्वजनिक स्थलो पर होर्डिंग के माध्यम से कराते हुए दुकान में ताला बंदी की कार्रवाई कर दुकान को कब्जे में लेते हुए वसूली की कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।