पहले 12 से अधिक स्थानों में जलता था अलाव,अब गिनती के स्थानों पर लकड़ी रखवा रही नपा
कड़ाके की ठंड के बावजूद बरती जा रही लापरवाही, गांधी चौक में ही अलाव की सुविधा नहीं
कड़ाके की ठंड के बावजूद बरती जा रही लापरवाही, गांधी चौक में ही अलाव की सुविधा नहीं
शहडोल. भीषण ठंड से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए नगरपालिका की तरफ से सार्वजनिक स्थानों में अलाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन यह सुविधा नगर में अब सिर्फ औपाचारिकता साबित हो रही है। नगर के प्रमुख स्थानों में अलाव के लिए दी जाने वाली लकड़ी में कटौती की जा रही है, इसके साथ ही कुछ स्थानों को इस सुविधा से वंचित भी कर दिया है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की माने तो बीते वर्ष तक नगरपालिका की तरफ से शहर के 12 से अधिक स्थानों में अलाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी, वहीं लकड़ी भी इतना उपलब्ध कराया जाता था कि सुबह तक अलाव जलता था। इस वर्ष अलाव में कोताही बरती जा रही है और सीमित स्थानों में सुविधा दी जा रही है, उसमें भी लकड़ी की कटौती कर ली जाती है, जो सुबह तक नहीं चल पाती।
पहले इन स्थानों में दी जाती थी सुविधा
नागरिकों की माने तो नगरपालिका की तरफ से बीते वर्ष तक शहर के गांधी चौक, इंदिरा चौक, पुराना गांधी चौक, रेलवे स्टेशन, दरभंगा चौक, बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ, गढ़ी बाजार, जिला अस्पताल, रेलवे फाटक, बाणगंगा बाइपास के अलावा कुछ वार्डों में अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई जाती थी। इस वर्ष कुछ स्थानों की कटौती कर दी गई।
अब सिर्फ इन स्थानों पर जल रहे अलाव
नगरपालिका ने इस वर्ष अलाव के स्थान व लकड़ी दोनों में कटौती करते हुए गढ़ी बाजार, जयस्तंभ चौक, पाली रोड, जिला अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, रेलवे फाटक, स्टेशन, बस स्टैंड एवं बाणगंगा तिराहा में अलाव की सुविधा प्रदाय की है। यहां भी नाम मात्र की लकड़ी दी जाती है।
पार्षदों ने भी जताई नाराजगी
नगर के कुछ पार्षदों ने भी अलाव को लेकर आपत्ति जताई है, पार्षदों का कहना है कि शहर के कुछ सार्वजनिक स्थानों में अलाव नहीं जल रहा है, जबकि बीते वर्ष तक यहां लोगों को सुविधा मिलती थी। इसके अलावा किसी वार्ड में अगर अलाव के लिए लकड़ी की मांग की जाती है तो कई प्रकार के जवाब सवाल किए जाते हैं।
इनका कहना
शहर में जरूरत के अनुसार अलाव जलवाया जा रहा है, जहां नहीं जल रहा है वहां के व्यापारी आपत्ति कर रहे हैं, शासन से भी निर्देश हैं कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए अलाव जलाया जाए।
घनश्याम जायसवाल, अध्यक्ष नगरपालिका
Hindi News / Shahdol / पहले 12 से अधिक स्थानों में जलता था अलाव,अब गिनती के स्थानों पर लकड़ी रखवा रही नपा