scriptपांच महीने पहले करंट की चपेट में आने से हुई थी दो लोगों की मौत | Patrika News
शाहडोल

पांच महीने पहले करंट की चपेट में आने से हुई थी दो लोगों की मौत

पुलिस ने जंगल में करंट लगाकर शिकार करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

शाहडोलApr 05, 2025 / 12:05 pm

Kamlesh Rajak

पुलिस ने जंगल में करंट लगाकर शिकार करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहडोल. ब्यौहारी पुलिस ने करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए जाने वाले करंट की सामग्री भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डा में 31 अक्टूबर की रात कैलाश कोल एवं छोटू कोल की खेत से वापस आते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मंदीप कोल निवासी डंडी टोला खड्डा जंगली शूकर का शिकार करने के मामले संदिग्ध मिला। पुलिस जब मंदीप के ठिकानों में दबिश दी तो वह भाग गया, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। 2 अप्रेल की रात मंदीप कोल अपने गांव आया था। पुलिस को सूचना लगते ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपने तीन अन्य साथियों के साथ शिकार के लिए करंट बिछाना स्वीकार किया।
आरोपी मंदीप कोल की निशानदेही पर पुलिस ने हरिशंकर कोल 50 वर्ष, झल्लू कोल 48 वर्ष, उमेश पटेल 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम खड्डा को को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्तलकड़ी की खूंटी एवं करेंट फैलान में इस्तेमाल किए गए जीआई तार जब्त हुआ। थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी बीते एक वर्ष से जंगली शूकर का शिकार करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Shahdol / पांच महीने पहले करंट की चपेट में आने से हुई थी दो लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो