आरोपी मंदीप कोल की निशानदेही पर पुलिस ने हरिशंकर कोल 50 वर्ष, झल्लू कोल 48 वर्ष, उमेश पटेल 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम खड्डा को को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्तलकड़ी की खूंटी एवं करेंट फैलान में इस्तेमाल किए गए जीआई तार जब्त हुआ। थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी बीते एक वर्ष से जंगली शूकर का शिकार करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।