script33 हजार की रिश्वत मांग रहा था रोजगार सहायक, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई | mp news Employment assistant was demanding bribe of 33 thousand, Lokayukta took big action | Patrika News
शहडोल

33 हजार की रिश्वत मांग रहा था रोजगार सहायक, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक और रिश्वतखोर रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया है।

शहडोलApr 25, 2025 / 08:16 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी में मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन रिश्वतखोर पकड़े जा रहे हैं। ऐसा ही मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां योजनाओं का लाभ दिलाने के एवज में पैसों की मांग करने वाले रोजगार सहायक को लोकायुक्त रीवा की टीम ने ट्रैप किया है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत छूदा का है। यहां पर राजेश सिंह कंवर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि उसके पिता की मृत्यु हो जाने के बाद संबल योजना के तहत 2 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। स्वीकृत राशि को उसके मां के खाते में ट्रांसफर करने की एवज में रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता की ओर से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। साथ ही पीएम आवास योजना के अंतर्गत समग्र आईडी के लिए 3500 रुपए मांगे की।
लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने के बाद 25 अप्रैल को टीम गठित करके शुक्रवार को रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को उसके घर पर ही रिश्वत की पहली किस्त के 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Shahdol / 33 हजार की रिश्वत मांग रहा था रोजगार सहायक, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो