scriptजिला अस्पताल में अब स्ट्रेचर के लिए मिलेंगे वार्डब्यॉय, जर्जर ऑक्सीजन पाइप लाइन का कराया मेंटेनेंस | Patrika News
शाहडोल

जिला अस्पताल में अब स्ट्रेचर के लिए मिलेंगे वार्डब्यॉय, जर्जर ऑक्सीजन पाइप लाइन का कराया मेंटेनेंस

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरक्षण, मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन को किया रवाना

शाहडोलJan 12, 2025 / 12:10 pm

Kamlesh Rajak

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरक्षण, मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन को किया रवाना
शहडोल. जिला अस्पताल में कई वर्ष पुरानी जर्जर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही थी। इससे ऑक्सीजन की खपत भी ज्यादा हो रही थी और आग लगने का खतरा भी था। कलेक्टर डॉ केदार सिंह के निरीक्षण व निर्देश के बाद जर्जर पाइप लाइन को हटवाया गया है। इसके अलावा जिन जगहों में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं थी, उन वार्ड और स्पॉट पर भी ऑक्सीजन पाइप लाइन बढ़ाई गई है। इधर अब ओपीडी से मरीजों को स्ट्रेचर के लिए भटकना नहीं होगा। ओपीडी में ही दो वार्ड ब्याय स्ट्रेचर ले जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब तक परिजनों को स्टे्रचर ले जाना पड़ता था।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के साथ जिला चिकित्सालय के पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा को निर्देश दिए कि बच्चों के बेड शीट पलंग और दीवार पर पेंटिंग कराएं तथा पोषण पुनर्वास केंद्र की बेहतर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा अस्पताल की पुरानी खिड़कियों दरवाजों को बदलने कहा। सीएमएचओ डॉ राजेश मिश्रा ने कलेक्टर को बताया कि अब मरीजों को वार्ड तक स्टे्रचर से ले जाने और वापस स्ट्रेचर लाने के लिए दो वार्ड ब्याय की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा कैजुअल्टी व अन्य वार्डों में ऑक्सीजन की पाइप लाइन मेंटेनेंस कराया है।
14 तरह की होगी जांच, दवाइयां भी मिलेंगी
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिला चिकित्सालय परिसर शहडोल से पीएम जनमन अभियान के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर से मोबाइल यूनिट वैन का निरीक्षण किया व वैन में उपलब्ध कराई गई दवाइयों का निरीक्षण करते हुये उपकरणों की भी जानकारी ली। कलेक्टर को बताया गया कि मोबाइल यूनिट वैन में 14 प्रकार की जांच, 65 प्रकार की दवाइयां तथा 29 प्रकार की सामग्री है। जैतपुर 1, जयसिंहनगर 1 तथा सोहागपुर के लिए 2 वैन मिली हैं। इस दौरान आरएमओ डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डीपीएम मनोज द्विवेदी तथा सीएमएचओ कार्यालय के धीरेन्द्र श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, शैलेन्द्र जैन, पूजा सोनी, विक्रम कल्याणी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Shahdol / जिला अस्पताल में अब स्ट्रेचर के लिए मिलेंगे वार्डब्यॉय, जर्जर ऑक्सीजन पाइप लाइन का कराया मेंटेनेंस

ट्रेंडिंग वीडियो