scriptअतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस, महिला ने बरसा दिए थप्पड़ | mp news woman slapped policeman who came to remove encroachment | Patrika News
शाजापुर

अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस, महिला ने बरसा दिए थप्पड़

MP News: मध्यप्रदेश के शाजापुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस की टीम से व्यापारियों की झड़प हो गई।

शाजापुरApr 18, 2025 / 05:17 pm

Himanshu Singh

shajapur news
MP News: मध्यप्रदेश के शाजापुर में नगरपालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ मां राजराजेश्वर माता मंदिर के प्रांगण पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। जहां पर लोग अवैध रूप से गुमटी लगाकर फूल बेच रहे थे। इसी दौरान पुलिस व्यापारियों को थाने ले जाने लगी, तो महिला ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरु कर दी।
इस घटना के बाद हाईवे में चक्काजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दोनों तरफ की सड़कों में गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। दरअसल, कोतवाली पुलिस प्रदर्शन कर रहे युवक को वाहन में बैठाकर थाने ले जा रही थी। इसी दौरान मां ने बेटे को ले जाने का विरोध किया। तभी महिला ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरु कर दी।
इस दौरान महिलाएं नगरपालिका के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चढ़कर विरोध करने लगीं। सड़कों पर फूलों फेंक दिया। जिससे हाईवे में जाम की स्थिति बन गई। जानकारी के मुताबिक, फूल व्रिकेताओं को दुकान लॉटरी सिस्टम से आवंटित की गई है। फूल विक्रेताओं के द्वारा आंवटित हुई दुकानों में दुकान नहीं लगाई जा रही है। इसे अतिक्रमण करके बाहर लगाई जा रही है। जिसके कारण दुकान हटाने के लिए नोटिस दिए गया।

Hindi News / Shajapur / अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस, महिला ने बरसा दिए थप्पड़

ट्रेंडिंग वीडियो