scriptबाइक खरीदकर घर लौट रहे युवक ट्रक से टकराए, मौके पर ही मौत | mp news youths returning home after buying bike collided with truck and died on spot | Patrika News
शाजापुर

बाइक खरीदकर घर लौट रहे युवक ट्रक से टकराए, मौके पर ही मौत

mp news: इंदौर से बाइक खरीदकर अपने घर बीनागंज लौट रहे दोनों युवकों की सड़क हादसे में मौत…।

शाजापुरMay 16, 2025 / 07:16 pm

Shailendra Sharma

shajapur
mp news: मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक नई बाइक खरीदकर खुशी-खुशी अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में वो चलते ट्रक में पीछे से टकरा गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना जब युवकों के परिजन को मिली तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
गुना जिले के बीनागंज के रहने वाले कपूर मीणा और आयुष सिंह इंदौर से बाइक खरीदकर अपने घर बीनागंज लौट रहे थे। रात के वक्त दोनों सुनेरा थाना क्षेत्र के भिलवाडिया जोड़ के समीप पहुंचे थे तभी उनकी उनकी बाइक आगे चल रहे ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर काफी तेज थी जिसके कारण दोनों युवक बेसुध होकर खून से लथपथ हालत में रोड पर गिर गए। जब आसपास के लोग पहुंचे और देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

गर्ल्स कॉलेज में लैब अटेंडर ने छात्रा को किया KISS…


राहगीरों ने एक्सीडेंट की सूचना सुनेरा थाने पर दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने उस ट्रक को जब्त कर लिया है जिससे युवकों की टक्कर हुई थी। दोनों युवकों के परिजन को जब हादसे की सूचना मिली तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सुनेरा थाना प्रभारी भरतसिंह किरार ने बताया आयुष गुना जिले में फाइनेंस का काम करता था।

Hindi News / Shajapur / बाइक खरीदकर घर लौट रहे युवक ट्रक से टकराए, मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो