scriptCrime : दिल्ली से अपहरण कर होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, शामली में पड़ा मिला शव | Crime Hotel businessman kidnapped from Delhi and shot dead body found in Shamli | Patrika News
शामली

Crime : दिल्ली से अपहरण कर होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, शामली में पड़ा मिला शव

Crime : परिजनों ने अपहरण और हत्या के पीछे दिल्ली में होटल के व्यवसाय को वजह बताते हुए गांव के ही तीन भाईयों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शामलीApr 04, 2025 / 08:10 am

Shivmani Tyagi

Crime

सागर की फाइल फोटो

Crime : दिल्ली के तिलकनगर से किडनैप किए गए होटल व्यवसायी की बॉडी की शामली में पड़ी मिली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पहले पुलिस, बॉडी की शिनाख्त नहीं कर पा रही थी लेकिन अब पता चल गया कि हाइवे किनारे पड़ी मिली बॉडी हरियाणा के सागर चौहान की थी। सागर दिल्ली में एक होटल को संचालित कर रहा था। इसे तीन गोली मारी गई थी और बाद में बॉडी में जलाने की कोशिश भी की गई थी।

शामली-सहारनपुर हाइवे पर पड़ा मिला था शव

शामली के थाना एलम के निकट करीब आठ दिन पहले दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के किनारे पुलिस को एक बॉडी पड़ी मिली थी। अब मरने वाले की पहचान हरियाणा के जिला सोनीपत क्षेत्र के गांव जखौली के रहने वाले 28 वर्षीय होटल संचालक सागर चौहान के रूप में हुई है। सागर का दिल्ली से अपहरण हुआ था। अपहरण के बाद इसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और इसके शव को शामली में हाईवे किनारे फेंक दिया गया। सागर के परिजनों ने हत्या के पीछे होटल व्यवसाय की रंजिश को वजह बताते हुए अपने ही गांव के रहने वाले तीन भाइयों व उनके साथियों पर अपहरण करके सागर की हत्या करने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

गांव के तीन युवकों के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज

एएलएम निवासी अभिनव उर्फ नीशू के खेत में सागर चौहान का शव 27 मार्च को अर्द्धनग्न हालत में मिला था। सागर को तीन गोली लगी हुई थी। पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया भी गया था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। बुधवार देर रात पता चला कि शव हरियाणा के जिला सोनीपत के थाना राई के गांव जखौली के रहने वाले होटल संचालक सागर चौहान पुत्र धर्मपाल चौहान का है। सागर के भाई अभिषेक व शांतनु ने अपने भाई के शव की पहचान करते हुए उनके भाई का 26 मार्च की रात को दिल्ली से अपहरण कर लिया गया था। तिलकनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। 30 मार्च को मामला अपहरण में तब्दील कर लिया गया था।

Hindi News / Shamli / Crime : दिल्ली से अपहरण कर होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, शामली में पड़ा मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो