scriptकूनो नेशनल पार्क से आई दुखद खबर, मादा चीता ‘नाभा’ की मौत | female cheetah Nabha dies in Kuno National Park | Patrika News
श्योपुर

कूनो नेशनल पार्क से आई दुखद खबर, मादा चीता ‘नाभा’ की मौत

cheetah Nabha dies : कूनो नेशनल पार्क में नमीबिया से लाई गई 8 वर्षीय चीता नाभा की शनिवार सुबह मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, संभवत: नाभा बाड़े में शिकार के दौरान घायल हो गई थी।

श्योपुरJul 12, 2025 / 01:02 pm

Faiz

Cheetah Nabha Dies

मादा चीता ‘नाभा’ की मौत (Photo Source- Patrika)

Cheetah Nabha Dies : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां 8 वर्षीय मादा चीता नाभा की मौत हो गई है। बता दें कि, नाभा को नमीबिया से लाया गया था। अभी तक ये बाड़े में थी, लेकिन एक सप्ताह पहले घायल अवस्था मे मिली थी, जिसका उपचार चल रहा था, लेकिन शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
चीता परियोजना के क्षेत्र संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नाभा के बाड़े में शिकार के दौरान घायल होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, कूनो प्रबंधन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

चीता स्टेट एमपी में अब 26 चीते

टाइगर, लिपर्ड, घड़ियाल, गिद्ध के साथ साथ चीता स्टेट कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में आज हुई नाभा चीता की मौत के बाद अब कूनो नेशनल पार्क में अब 26 चीते बचे हैं, जिसमे 9 वयस्क हैं, जबकि 17 शावक हैं।

Hindi News / Sheopur / कूनो नेशनल पार्क से आई दुखद खबर, मादा चीता ‘नाभा’ की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो