scriptमनपसंद तबादले के लिए नेताओं के चक्कर काट रहे कर्मचारी-अधिकारी, 30 मई है लास्ट डेट | MP Transfer government Employees officers desired transfer policy | Patrika News
श्योपुर

मनपसंद तबादले के लिए नेताओं के चक्कर काट रहे कर्मचारी-अधिकारी, 30 मई है लास्ट डेट

Transfer in MP: मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादलों का मौसम चल रहा है, यहां नई ट्रांसफर स्कीम के तहत सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को मनपसंद जगह ट्रांसफर किया जा रहा है, इसके तहत तबादले 30 मई तक होने हैं…

श्योपुरMay 22, 2025 / 11:22 am

Sanjana Kumar

transfer period

transfer period

Transfer in MP: मध्य प्रदेश में नई तबादला नीति के तहत अधिकारी कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के तहत श्योपुर में भी कर्मचारी अपने तबादलों के लिए श्योपुर से भोपाल तक की दौड़ लगा रहे हैं, वहीं छोटे-बड़े नेता भी अपने चहेते कर्मचारियों को लाने और नापसंद कर्मचारियों का तबादला कराने के लिए श्योपुर, ग्वालियर, भोपाल के नेताओं के चक्कर काट रहे हैं। इसके साथ ही तबादलों को लेकर सत्ता और संगठनस्तर पर भी मंथन चल रहा है। यही वजह है कि आगामी दिनों में जिले में विभिन्न विभागों में अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों के रूप में काफी कुछ बदलाव नजर आ सकता है।

भोपाल में हुई भाजपा की कोर कमेटी की बैठक

श्योपुर भाजपा की कोर कमेटी की एक बैठक पिछले दिनों भोपाल में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला की मौजूदगी में हुई। बताया गया है कि इस बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों को लेकर भी मंथन हुआ है। साथ जिला संगठनस्तर पर तैयार हुई अधिकारी-कर्मचारियों की एक सूची भी प्रभारी मंत्री को दी गई। इसके साथ ही बैठक में जिले में खाली पड़े कई विभागों के जिला अधिकारियों के पदों पर पदस्थापना को लेकर मांग उठी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी दिनों में कुछ विभागों को स्थाई जिला अधिकारी मिले।

30 मई तक होने हैं तबादले

इस बार 30 मई तक ही तबादलों की प्रक्रिया होनी है, जिसके लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपना तबादला मनपसंद जगह कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसमें शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव आदि मैदानीस्तर के कर्मचारी मनमाफिक क्षेत्र में पोस्टिंग चाहने के लिए श्योपुर के नेताओं से लेकर ग्वालियर और भोपाल तक पहुंच रहे हैं। वहीं प्रथम और द्वितीय श्रेणी वर्ग के अधिकारी भी ट्रांसफर के लिए प्रयासरत हैं।

पिछले दिनों भोपाल में हुई थी कोर कमेटी की बैठक

हमारी कोर कमेटी की बैठक पिछले दिनों भोपाल में हुई थी, जिसमें स्थानांतरण के लिए कार्यकर्ताओं से जो नाम आए हैं, उसकी सूची हमने प्रभारी मंत्री को दे दी है। वहीं हमने खाली पड़े जिला अधिकारियों के पदों पर पदस्थापना को लेकर भी प्रभारी मंत्री के समक्ष बात रखी है।

Hindi News / Sheopur / मनपसंद तबादले के लिए नेताओं के चक्कर काट रहे कर्मचारी-अधिकारी, 30 मई है लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो