भाजपा नेता पर छेड़छाड़ का आरोप
श्योपुर के कोतवाली थाने में पति के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची 19 साल की पीड़िता आदिवासी महिला ने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरण आर्य का मेरे घर पर आना जाना था। करीब दो महीने पहले की बात है घर वाले किसी काम से बाहर गए थे, में घर पर अकेली थी। तभी पूरण आर्य घर के अंदर घुस आया और जबरदस्ती मेरे साथ छेड़छाड़ कर दी। जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। पीड़िता ने शाम को पति और सास के आने के बाद सारी घटना बताई। लेकिन मेरी सास ने मना कर दिया था।ग्राहक बनकर किताबें खरीदने पहुंचीं एसडीएम मैडम फिर सामने आया ‘खेला’…
गंदी नजर रखने लगा आरोपी
पीड़िता के मुताबिक सास के मना करने पर वो चुप हो गई लेकिन इससे आरोपी पूरण आर्य का हौसला बढ़ गया। उस दिन के बाद से जब भी वो घर पर आता तो उस पर गंदी नजर रखता था। उसने किसी तरह पति को पूरी बातें बताईं और समझाया जिसके बाद पति के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामले की विवेचना शुरू कर दी है।मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज हुई-आर्य
कोतवाली थाने में छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरण आर्य ने आरोप और एफआईआर को झूठा बताते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को आवेदन दिया है। आर्य द्वारा दिए आवेदन में बताया कि आरोप पूरी तरह झूठे और निराधार हैं। 3 जुलाई गुरुवार की घटना बताई गई है, जबकि 3 जुलाई को तो मैं कोटा डॉक्टर को दिखाने गया था, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी हैं। आर्य ने अपने आवेदन में मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।