scriptभंडारे का खाना पड़ा भारी ! 200 से ज्यादा लोग बीमार, यह है पूरा मामला | 200 people fell ill from stale food of bhandaara in shivpuri | Patrika News
शिवपुरी

भंडारे का खाना पड़ा भारी ! 200 से ज्यादा लोग बीमार, यह है पूरा मामला

stale food of bhandaara: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक गांव में भंडारे का खाना खाने की वजह से कई लोग बीमार पड़ गए। सभी बीमार लोगों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है।

शिवपुरीFeb 03, 2025 / 06:59 pm

Akash Dewani

200 people fell ill from stale food of bhandaara in shivpuri
stale food of bhandaara: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को करैरा तहसील के अमोला क्षेत्र में ग्राम पंचायत मामोनी कला गांव में एक मंदिर पर भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थीं। इस मौके पर भंडारे का आयोजन कराया गया। भंडारे का खाना खाने की वजह से लोगों की तबियत खराब होने लगी। लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। कुछ बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

क्यों हुई तबियत खराब?

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने शनिवार को हुए भंडारे का खाना पैक करवाकर घर लाया था और अगले दिन भी उसे खाया। खाना बासी होने की वजह से रात में 2 बजे के लगभग गांव के कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। सोमवार सुबह मामले की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची ओर लोगों के इलाज में जुट गई है।
ये भी पढ़े- उज्जैन सिंहस्थ कुंभ मेले में शाही स्नान का समय फिक्स, समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच

मौके पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार लोगों का तुरंत इलाज शुरू किया। 60 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने मामोनी कला, लड़ाईपुरी और तरपन का पुरबा समेत 6 गांवों डॉक्टरों की टीम तैनात की है। इसमें शिवपुरी से मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. एसके पिप्पल और बीएमओ रोहित भदकारिया सहित नर्सिंग स्टाफ शामिल है।
ये भी पढ़े- MP की पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव करने का आरोप ! आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल

शुरूआती जांच में ये आया सामने

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों की शुरूआती जांच में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। अब तक 170 ग्रामीणों की जांच की जा चुकी है जिनमें उल्टी, दस्त और बुखार के लक्षण मिले हैं। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Shivpuri / भंडारे का खाना पड़ा भारी ! 200 से ज्यादा लोग बीमार, यह है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो