scriptशांत बैठे 6 फीट लंबे ‘मगरमच्छ’ को ‘सियार’ ने छेड़ा, निगलकर लिया बदला | 6 feet long crocodile reached residential area, created panic | Patrika News
शिवपुरी

शांत बैठे 6 फीट लंबे ‘मगरमच्छ’ को ‘सियार’ ने छेड़ा, निगलकर लिया बदला

MP News: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ खेत में शांत बैठा हुआ था, तभी एक सियार उसके पास पहुंचा।

शिवपुरीJul 03, 2025 / 11:43 am

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: बारिश के मौसम में लगातार सांप- मगरमच्छ निकलने की खबरें सामने आ रही हैं। एमपी के शिवपुरी जिले की खोड़ चौकी क्षेत्र के विजयपुर गांव में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने करीब 6 फीट लंबे मगरमच्छ को खेतों में बनी झोपड़ियों के पास देखा।
यह मगरमच्छ गांव के पास स्थित बड़े तालाब से निकलकर रिहायशी इलाके तक पहुंच गया था। ग्रामीणों के अनुसार, यह मगरमच्छ पहले भी कभी-कभार तालाब के किनारे दिखाई देता था, लेकिन इस बार यह खेतों में बनी कच्ची झोपड़ियों तक पहुंच गया। सुबह के समय जब लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तब उनकी नजर इस विशालकाय मगरमच्छ पर पड़ी।

सियार को बनाया शिकार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ खेत में शांत बैठा हुआ था, तभी एक सियार उसके पास पहुंचा। मगरमच्छ ने अचानक उस पर हमला कर दिया और अपने जबड़ों में जकड़कर निगल गया। यह देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए और उन्होंने तुरंत फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: घबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम


रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। चूंकि मगरमच्छ ने हाल ही में शिकार किया था, इस वजह से उसकी गतिविधियां धीमी थीं। इससे रेस्क्यू टीम को उसे पकड़ने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर सिंध नदी में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Hindi News / Shivpuri / शांत बैठे 6 फीट लंबे ‘मगरमच्छ’ को ‘सियार’ ने छेड़ा, निगलकर लिया बदला

ट्रेंडिंग वीडियो