scriptफेमस होने के लिए शहर को ही बदनाम कर दिया, Reel में कही इतनी शर्मनाक बात, अब मांगती फिर रही माफी | girl call Badarwas place for buying and selling girls in reel when video viral apologize MP News | Patrika News
शिवपुरी

फेमस होने के लिए शहर को ही बदनाम कर दिया, Reel में कही इतनी शर्मनाक बात, अब मांगती फिर रही माफी

MP News : फेमस होने के जुनून में शहर को ही बदनाम कर दिया। लाइक कमेंट के लिए बनाई भद्दी शब्दावली वाली रील। बदरवास को बताया- युवतियों की खरीद-फरोख्त का अड्डा। पुलिस के एक्शन के बाद मांगी माफी।

शिवपुरीMar 02, 2025 / 12:42 pm

Faiz

MP News
संजीव जाट की रिपोर्ट

MP News : आजकल युवाओं को सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। लोकप्रियता पाने के जुनून में कई युवा रील के जरिए सोशल मीडिया भद्दी, अभद्र और अपमानजनक पोस्ट डालने तक से गुरेज नहीं रहे हैं। पर ऐसा करके ये न सिर्फ खुद की इमेज तो बर्बाद कर ही रहे हैं, कई बार ये समाज और इलाके तक को अपमानित कर डालते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आया है, जहां के बदरवास शहर का नाम लेकर एक युवती ने रील में ऐसी बात कह दी, जिससे स्थानीय लोग आगबबूला हो गए हैं। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने भी युवती को ढूंढ निकाला। अब कार्रवाई से बचने के लिए युवती माफी मांगती नजर आ रही है।
बता दें कि, युवती द्वारा बनाई गई रील ने न सिर्फ शिवपुरी जिले के बदरवास शहर, बल्कि पुलिस महकमे तक में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, रील में युवती बोलती नजर आ रही है- ‘घमंड तो मौ को एक ही बात को है, लड़की खरीदती और बेचती हूं, वो भी बदरवास से। है कोई हमारी टक्कर में तो खरीदकर बताए और कमेंट करें।’ रील वाली युवती के कहे शब्दों के अनुसार मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का प्रतीत हुआ, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि रील में युवती द्वारा कहे शब्दों से बदरवास शहर का कोई लेना देना नहीं है। बस फ्लो में युवती ने शहर का नाम ले लिया। खास बात ये है कि वीडियो बनाने वाली युवती शिवपुरी जिले की भी नहीं, बल्कि अशोकनगर की रहने वाली है।

शिवपुरी नहीं अशोकनगर की रहने वाली है युवती

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पड़ताल में पता लगाया कि रील बनाने वाली युवती शिवपुरी जिले के बदरवास की नहीं, बल्कि अशोकनगर जिले के नई सराय थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोलाई बबूरिया की रहने वाली है। युवती का नाम रचना दोहरे बताया जा रहा है। वायरल हो रही रील को लेकर शिकायत सामने आने के बाद बदरवास टीआई विकास यादव ने युवती की पड़ताल कर उसे पकड़ा तो उसने बताया- ‘मेरा ऐसा कोई काम नहीं, मुझे रील बनाने की आदत है और अपनी पोस्ट पर लाइक और कमेंट के साथ साथ प्रसिद्धि के लिए फ्लो में आकर बदरवास का नाम बोल दिया।
यह भी पढ़ें- सौरभ शर्मा के बाद एक और करोड़पति कर्मचारी गिरफ्तार, आमदनी 60 लाख- संपत्ति निकली करोड़ों में, कौन है निलंबित ARO राजेश परमार?

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग

हालांकि, रील के वायरल होने के बाद बदरवास से लेकर शिवपुरी के लोग युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। लोगों का कहना है कि, रील बनाने वाली युवती ने बिना किसी आधार के बदरवास का नाम युवतियों की खरीद-फरोख्त (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) से जोड़कर बदनाम किया है।

पहले भी सामने आ चिके हैं ऐसे मामले

ये कोई पहला मामला नहीं, बल्कि इससे पहले भी शिवपुरी जिले का नाम मानव तस्करी से जोड़कर बनाए गए रील या वीडियो में लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। अभी कुछ दिन पहले भी एक महिला ने पिछोर थाने के आगे रील बनाने के लिए अभद्र गाने पर डांस किया था। इन सभी मामलो में अबतक पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, इसलिए ऐसे घटनाक्रम एक के बाद एक सामने आ रहे है।
यह भी पढ़ें- मिर्ची बाबा का कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला, बोले- ‘ये सब धर्म विरोधी..’

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

वहीं, मामले को लेकर कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि ‘हमने पूरे बदरवास में पड़ताल करा ली है। जो रील में बोला गया है, ऐसा कुछ भी नहीं है। रील बनाने वाली युवती भी अशोकनगर जिले की है। उसने अपने सोशल मीडिया पेज से वीडियो डिलीट कर माफी भी मांग ली है। फिलहाल, जनभावना की हानि को मद्देनजर रखते हुए मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल से गहन पड़ताल की जा रही है। मामला संदग्ध प्रतीत होने पर युवती के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Shivpuri / फेमस होने के लिए शहर को ही बदनाम कर दिया, Reel में कही इतनी शर्मनाक बात, अब मांगती फिर रही माफी

ट्रेंडिंग वीडियो