scriptज्योतिरादित्य सिंधिया ने एसपी को सीधे किया फोन, बोले- कड़ी कार्रवाई हो… | mp news jyotiraditya scindia strictly instructed sp take strict action | Patrika News
शिवपुरी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एसपी को सीधे किया फोन, बोले- कड़ी कार्रवाई हो…

mp news: एक्शन मोड में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया..पीड़ित परिवार से फोन पर बात करने के बाद एसपी को किया फोन…।

शिवपुरीFeb 25, 2025 / 08:53 pm

Shailendra Sharma

minister jyotiraditya scindia
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के दिनारा में मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना की घटना के बाद आक्रोश बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहांलोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं वहीं इसी बीच गुना-शिवपुरी सांसद व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है। सिंधिया ने शिवपुरी एसपी को सीधे फोन कर साफ लफ्जों में कहा है कि कड़ी कार्रवाई कीजिए..ऐसे लोग समाज के लिए घातक हैं।

पीड़ित परिवार से सिंधिया ने की बात


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिंधिया ने मासूम बच्ची के परिजन से फोन पर बातचीत की है और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए ये भी भरोसा दिलाया है कि आरोपी की कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सिंधिया ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के अपराधों का हमारे क्षेत्र और प्रदेश में कोई स्थान नहीं है।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले के कलेक्टर-एसपी को नोटिस, 28 फरवरी को बुलाया दिल्ली


एसपी को फोन कर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश


पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी प्रशासन और एसपी को फोन भी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है- शिवपुरी के दिनारा में हमारी मासूम बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जानकारी मिलते ही आज परिजनों से फोन पर बातचीत की एवं उन्हें हौसला दिया। बेटी अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है। मैं लगातार डॉक्टरों की टीम के संपर्क में हूं। हमारे क्षेत्र और प्रदेश में इस तरह के अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं है। मैंने घटना का तत्काल संज्ञान लेकर जिला प्रशासन एवं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से बात कर ऐसे दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और बेटी एवं उसके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। संकट की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं एवं उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाता हूं।

Hindi News / Shivpuri / ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एसपी को सीधे किया फोन, बोले- कड़ी कार्रवाई हो…

ट्रेंडिंग वीडियो