पीड़ित परिवार से सिंधिया ने की बात
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिंधिया ने मासूम बच्ची के परिजन से फोन पर बातचीत की है और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए ये भी भरोसा दिलाया है कि आरोपी की कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सिंधिया ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के अपराधों का हमारे क्षेत्र और प्रदेश में कोई स्थान नहीं है।
एमपी के इस जिले के कलेक्टर-एसपी को नोटिस, 28 फरवरी को बुलाया दिल्ली
एसपी को फोन कर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी प्रशासन और एसपी को फोन भी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है- शिवपुरी के दिनारा में हमारी मासूम बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जानकारी मिलते ही आज परिजनों से फोन पर बातचीत की एवं उन्हें हौसला दिया। बेटी अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है। मैं लगातार डॉक्टरों की टीम के संपर्क में हूं। हमारे क्षेत्र और प्रदेश में इस तरह के अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं है। मैंने घटना का तत्काल संज्ञान लेकर जिला प्रशासन एवं शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से बात कर ऐसे दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और बेटी एवं उसके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। संकट की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं एवं उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाता हूं।