scriptघर में चल रही थीं शादी की रस्में तभी दूल्हे की उखड़ गईं सांसें… | mp news groom suddenly dies a few hours before wedding | Patrika News
शिवपुरी

घर में चल रही थीं शादी की रस्में तभी दूल्हे की उखड़ गईं सांसें…

mp news: 5 मई को होने वाली थी शादी..घर में चल रहे थे कार्यक्रम तभी बिगड़ी दूल्हे की तबीयत और पसर गया सन्नाटा…।

शिवपुरीMay 03, 2025 / 07:21 pm

Shailendra Sharma

shivpur
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है यहां शादी की रस्मों के बीच एक दूल्हे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दूल्हे की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है हालांकि परिजन के द्वारा पोस्टमार्टम न कराए जाने के कारण मौत की सही वजह का पता नहीं चल पाया है। दूल्हे की मौत से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो चुकी हैं और सन्नाटा पसरा हुआ है।

5 मई को थी शादी

घटना शिवपुरी के भटनावर कस्बे की है जहां रहने वाले 30 साल के कुलदीप नामदेव की 5 मई को शादी होने वाली थी। घर में शादी की रस्में चल रही थीं और इसी बीच अचानक दूल्हे कुलदीप की तबीयत बिगड़ गई। उसे पेट दर्द व घबराहट की शिकायत होने के कारण परिवार के सदस्य तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

चोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान…


परिवार में पसरा मातम..

शादी से कुछ घंटों पहले ही दूल्हे कुलदीप की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिस घर में कुछ देर पहले तक शादी की रस्में चल रही थीं और मंगल गीत गाए जा रहे थे वहां सन्नाटा पसर गया है। कुलदीप के परिजन ने उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया है जिसके कारण उसकी मौत की सही वजह का पता नहीं चल पाया है आशंका है कि साइलेंट अटैक आने से मौत हुई है।

Hindi News / Shivpuri / घर में चल रही थीं शादी की रस्में तभी दूल्हे की उखड़ गईं सांसें…

ट्रेंडिंग वीडियो