scriptहाथ पर लड़के का नाम लिख छात्रा ने दी जान.. | mp news student wrote someone name on her hand and committed suicide | Patrika News
शिवपुरी

हाथ पर लड़के का नाम लिख छात्रा ने दी जान..

mp news: खुदकुशी से पहले नाबालिग छात्रा ने अपने हाथ पर पेन से किसी लड़के का नाम और अन्य बातें लिखी हैं…।

शिवपुरीMay 03, 2025 / 10:27 pm

Shailendra Sharma

shivpuri news
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली क्षेत्र में झांसी तिराहा स्थित फतेहपुरा रोड निवासी नाबालिग युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। नाबालिग ने खुदकुशी से पहले पेन से अपने हाथों पर किसी का नाम सहित कुछ अन्य बातें लिखी हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नाबालिग क्या लिखकर गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 17 साल की युवती ने इस बार कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी थी । शाम को युवती के पिता किसी काम से बाजार गए थे और परिवार के सदस्य दूसरे कमरों में थे, तभी उसने एक कमरे में फांसी लगा ली। फांसी लगाने से पूर्व छात्रा ने अपने हाथों पर पेन से किसी युवक का नाम लिखा है और कुछ अन्य बातें भी लिखी हैं। पुलिस ने हाथों पर लिखे गई बातों के फोटो करा लिए है, लेकिन क्या लिखा है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें

चोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान…


परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं थे जिन्हें बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम कराया। टीआई कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि परिजन के बयानों के बाद मामले की हकीकत सामने आ पाएगी।

Hindi News / Shivpuri / हाथ पर लड़के का नाम लिख छात्रा ने दी जान..

ट्रेंडिंग वीडियो