scriptसूखी सब्जी में निकलती है हड्डी, नाश्ते में देते हैं बासी रोटी का पोहा, छात्रों ने की शिकायत | Playing with health in hostel Bones come out in dry vegetables, students complained | Patrika News
शिवपुरी

सूखी सब्जी में निकलती है हड्डी, नाश्ते में देते हैं बासी रोटी का पोहा, छात्रों ने की शिकायत

शिवपुरी के ठकुरपुरा शा. अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास से सेहत से खिलवाड़ का मामला सामने आया है…।

शिवपुरीJan 29, 2025 / 11:07 am

Avantika Pandey

Hostel Unhealthy Food

Hostel Unhealthy Food

Hostel Unhealthy Food : शिवपुरी के ठकुरपुरा शा. अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास के विद्यार्थी कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में अधीक्षक की शिकायत लेकर पहुंचे। बच्चों ने बताया, उन्हें नाश्ते में बासी रोटी का पोहा देते हैं। अधीक्षक ब्रजेन्द्र जाटव रोज शराब पार्टी करते हैं। रात में जो नॉनवेज बनता है, उसी के बचे तेल में सूखी सब्जी बनाकर हमें दे दी जाती है। कई बार सब्जी में हड्डी निकलती है। शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं देता।
ये भी पढें – बोली ‘चुप रहो, एक दम ना बोलो’ और भजन गाने लग गई…अनोखी घटना

डॉ. आंबेडकर विद्यार्थी संगठन के बैनर तले जनसुनवाई में पहुंचे 23 बच्चों ने अधीक्षक को बदलने व उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, अधीक्षक ब्रजेश जाटव का कहना है, मैं अपना मेडिकल कराने को तैयार हूं। हमने सुरक्षा के लिए छात्रावास(Hostel Unhealthy Food) के अंदर एक जर्मन शेफर्ड डॉग पाल रखा है। उसके लिए नॉनवेज लाते हैं। आगे से खाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

जनसुनवाई में जन की गुहार

ये भी पढें – 144 साल बाद मौनी अमावस्या पर कुंभ योग, श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज

वहीं खंडवा में कुत्ते के काटने से बीमार पोती की मौत से आहत दादा जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कुत्तों को गांव से बाहर करने की मांग की है। ग्राम बड़गांव गुर्जर के कैलाश पंवार ने बताया, उनकी 6 साल की पोती दिव्यांशी को 26 नवंबर 2024 को कुत्ते ने काट लिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां तीन दिन भर्ती रखने के बाद बालिका को 29 नवबंर को डिस्चार्ज किया गया। 23 जनवरी को उसकी मौत हो गई।
ये भी पढें – भोपाल को मिलेगा पांचवां रेलवे स्टेशन, मार्च से पहले होगा उद्घाटन

बुजुर्ग कैलाश ने बताया, गांव में कुत्ते के काटने से कई लोग घायल हो चुके हैं। सचिव से कुत्तों की समस्या का निराकरण करने को कहा, लेकिन हल नहीं निकला। जैसे मेरी पोती की मौत हुई है, वैसे ओर किसी के बच्चे की मौत कुत्ते के काटने से न हो। इसके लिए कुत्तों को गांव से बाहर किया जाए।

Hindi News / Shivpuri / सूखी सब्जी में निकलती है हड्डी, नाश्ते में देते हैं बासी रोटी का पोहा, छात्रों ने की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो