ये भी पढें – बोली ‘चुप रहो, एक दम ना बोलो’ और भजन गाने लग गई…अनोखी घटना डॉ. आंबेडकर विद्यार्थी संगठन के बैनर तले जनसुनवाई में पहुंचे 23 बच्चों ने अधीक्षक को बदलने व उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, अधीक्षक ब्रजेश जाटव का कहना है, मैं अपना मेडिकल कराने को तैयार हूं। हमने सुरक्षा के लिए छात्रावास(Hostel Unhealthy Food) के अंदर एक जर्मन शेफर्ड डॉग पाल रखा है। उसके लिए नॉनवेज लाते हैं। आगे से खाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
जनसुनवाई में जन की गुहार
ये भी पढें – 144 साल बाद मौनी अमावस्या पर कुंभ योग, श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज वहीं खंडवा में कुत्ते के काटने से बीमार पोती की मौत से आहत दादा जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कुत्तों को गांव से बाहर करने की मांग की है। ग्राम बड़गांव गुर्जर के कैलाश पंवार ने बताया, उनकी 6 साल की पोती दिव्यांशी को 26 नवंबर 2024 को कुत्ते ने काट लिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां तीन दिन भर्ती रखने के बाद बालिका को 29 नवबंर को डिस्चार्ज किया गया। 23 जनवरी को उसकी मौत हो गई।
ये भी पढें – भोपाल को मिलेगा पांचवां रेलवे स्टेशन, मार्च से पहले होगा उद्घाटन बुजुर्ग कैलाश ने बताया, गांव में कुत्ते के काटने से कई लोग घायल हो चुके हैं। सचिव से कुत्तों की समस्या का निराकरण करने को कहा, लेकिन हल नहीं निकला। जैसे मेरी पोती की मौत हुई है, वैसे ओर किसी के बच्चे की मौत कुत्ते के काटने से न हो। इसके लिए कुत्तों को गांव से बाहर किया जाए।