scriptएमपी के शिवपुरी में मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप, पत्नी के साथ ही पीड़ित युवक ने भी सुनाई दास्तान | Wife's serious allegations against magistrate in Shivpuri | Patrika News
शिवपुरी

एमपी के शिवपुरी में मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप, पत्नी के साथ ही पीड़ित युवक ने भी सुनाई दास्तान

Shivpuri wife news- मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनकी पत्नी के साथ ही एक पीड़ित युवक ने भी मीडिया को अपनी दास्तान सुनाई है।

शिवपुरीApr 19, 2025 / 04:07 pm

deepak deewan

Wife's serious allegations against magistrate in Shivpuri

Wife’s serious allegations against magistrate in Shivpuri

Shivpuri wife news- मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनकी पत्नी के साथ ही एक पीड़ित युवक ने भी मीडिया को अपनी दास्तान सुनाई है। पत्नी ने मजिस्ट्रेट पति पर गुमराह कर तलाक देने के आरोप लगाए। इधर युवक ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने उसकी पत्नी को भी फुसलाया। पत्नी और पीड़ित युवक ने अपने आरोपों के संबंध में मीडिया को दस्तावेज भी दिए। आरोपों पर अभी तक मजिस्ट्रेट का पक्ष सामने नहीं आया है।

प्रेमिका को अपने साथ रखने के फेर में रचा घटनाक्रम

शिवपुरी निवासी एक महिला गंगा शाक्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने मजिस्ट्रेट पति दीपू शाक्य पर उसे गुमराह कर तलाक देने व प्रेमिका के साथ रहने के सनसनीखेज आरोप लगाए है। पूरे मामले में महिला ने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में तलाक को लेकर पुनर्विचार याचिका भी लगाने की बात कही।
यह भी पढ़े : दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

महिला गंगा शाक्य ने कहा कि उनके मजिस्ट्रेट पति ने उसे गुमराह कर तलाक दिया। उनका आरोप है कि दूसरी महिला के साथ रहने के लिए पति ने उसे ऐसा धोखा दिया है।

युवक ने भी मजिस्ट्रेट पर उसकी पत्नी को साथ रखने के आरोप लगाए

इधर इसी प्रेस वार्ता में आशीष पाल नाम के युवक ने भी मजिस्ट्रेट पर उसकी पत्नी को साथ रखने के आरोप लगाए। उसने कहा कि मजिस्ट्रेट दीपू शाक्य मेरी पत्नी व दो बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ रखे हुए हैं। आशीष का कहना है कि उसकी पत्नी ने तो उसे तलाक भी नहीं दिया है।
युवक आशीष ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत देहात थाने में भी की है। युवक आशीष पाल व महिला गंगा शाक्य ने अपने आरोपों के संबंध में पूरे दस्तावेज भी मीडिया को उपलब्ध कराए। इन आरोपों पर अभी तक मजिस्ट्रेट दीपू शाक्य की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Hindi News / Shivpuri / एमपी के शिवपुरी में मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप, पत्नी के साथ ही पीड़ित युवक ने भी सुनाई दास्तान

ट्रेंडिंग वीडियो