प्रेमिका को अपने साथ रखने के फेर में रचा घटनाक्रम
शिवपुरी निवासी एक महिला गंगा शाक्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने मजिस्ट्रेट पति दीपू शाक्य पर उसे गुमराह कर तलाक देने व प्रेमिका के साथ रहने के सनसनीखेज आरोप लगाए है। पूरे मामले में महिला ने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में तलाक को लेकर पुनर्विचार याचिका भी लगाने की बात कही। यह भी पढ़े : दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली… महिला गंगा शाक्य ने कहा कि उनके मजिस्ट्रेट पति ने उसे गुमराह कर तलाक दिया। उनका आरोप है कि दूसरी महिला के साथ रहने के लिए पति ने उसे ऐसा धोखा दिया है।
युवक ने भी मजिस्ट्रेट पर उसकी पत्नी को साथ रखने के आरोप लगाए
इधर इसी प्रेस वार्ता में आशीष पाल नाम के युवक ने भी मजिस्ट्रेट पर उसकी पत्नी को साथ रखने के आरोप लगाए। उसने कहा कि मजिस्ट्रेट दीपू शाक्य मेरी पत्नी व दो बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ रखे हुए हैं। आशीष का कहना है कि उसकी पत्नी ने तो उसे तलाक भी नहीं दिया है। युवक आशीष ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत देहात थाने में भी की है। युवक आशीष पाल व महिला गंगा शाक्य ने अपने आरोपों के संबंध में पूरे दस्तावेज भी मीडिया को उपलब्ध कराए। इन आरोपों पर अभी तक मजिस्ट्रेट दीपू शाक्य की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।