scriptPolice Recruitment Exam: परीक्षा में फेल होकर फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंची युवती, पुलिस ने चेक किया तो खुली पोल | Patrika News
श्रावस्ती

Police Recruitment Exam: परीक्षा में फेल होकर फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंची युवती, पुलिस ने चेक किया तो खुली पोल

Police Recruitment Exam: पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल होने के बाद एक युवती फिजिकल टेस्ट देने पहुंच गई। पुलिस ने चेक किया तो पोल खुल गई।

श्रावस्तीDec 28, 2024 / 08:13 pm

Mahendra Tiwari

Police Recruitment Exam

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार

Police Recruitment Exam: श्रावस्ती जिले में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल होने के बावजूद एक युवती फर्जी एडमिट कार्ड लेकर फिजिकल टेस्ट देने पुलिस लाइन पहुंच गई। जांच के बाद एडमिट कार्ड फर्जी पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भिनगा कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
Police Recruitment Exam: बहराइच जिले के पयागपुर थाना के गांव फरदा सुमेरपुर की रहने वाली महिला अभ्यर्थी रिचा सिंह पुत्री राधेश्याम सिंह फर्जी एडमिट कार्ड लेकर फिजिकल टेस्ट देने श्रावस्ती पुलिस लाइन पहुंच गई। दरअसल महिला अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल हो गई थी। फिर उसने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फिजिकल टेस्ट देने के लिए गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार को भिनगा पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान फिजिकल टेस्ट और दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा था। जिसमें बहराइच के पयागपुर की रहने वाली रिचा सिंह का प्रवेश पत्र फर्जी पाया गया। जांच के दौरान पता चला कि वह पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल हो गई थी। इसके बाद उसने स्वीट स्नैप एप के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को एडिट कर दूसरे पास अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने पहुंच गई।
यह भी पढ़ें

Gonda Accident: गोंडा- अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत

आरोपी महिला अभ्यर्थी को रोडवेज बस स्टाफ से किया गया गिरफ्तारइस प्रकरण में प्रभारी पुलिस भर्ती बोर्ड श्रावस्ती के निरीक्षक ने महिला अभ्यर्थी के प्रपत्र और टैबलेट को कब्जे में लेकर भिनगा कोतवाली में केस दर्ज कराया है। आरोपी रिचा सिंह को रोडवेज बस स्टॉप से गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News / Shravasti / Police Recruitment Exam: परीक्षा में फेल होकर फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंची युवती, पुलिस ने चेक किया तो खुली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो