Police Recruitment Exam:
बहराइच जिले के पयागपुर थाना के गांव फरदा सुमेरपुर की रहने वाली महिला अभ्यर्थी रिचा सिंह पुत्री राधेश्याम सिंह फर्जी एडमिट कार्ड लेकर फिजिकल टेस्ट देने श्रावस्ती पुलिस लाइन पहुंच गई। दरअसल महिला अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल हो गई थी। फिर उसने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फिजिकल टेस्ट देने के लिए गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार को भिनगा पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान फिजिकल टेस्ट और दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा था। जिसमें बहराइच के पयागपुर की रहने वाली रिचा सिंह का प्रवेश पत्र फर्जी पाया गया। जांच के दौरान पता चला कि वह पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल हो गई थी। इसके बाद उसने स्वीट स्नैप एप के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को एडिट कर दूसरे पास अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा देने पहुंच गई।
आरोपी महिला अभ्यर्थी को रोडवेज बस स्टाफ से किया गया गिरफ्तारइस प्रकरण में प्रभारी पुलिस भर्ती बोर्ड श्रावस्ती के निरीक्षक ने महिला अभ्यर्थी के प्रपत्र और टैबलेट को कब्जे में लेकर भिनगा कोतवाली में केस दर्ज कराया है। आरोपी रिचा सिंह को रोडवेज बस स्टॉप से गिरफ्तार कर लिया गया।