28 साल की माया ने बच्चों संग की खुदकुशी
घटना कठेला समय माता थाना क्षेत्र के औरहवा ग्राम पंचायत के बड़ुइया टोले की है। मृतका की पहचान 28 साल की माया के रूप में हुई जो अपने पति सचिन, दो बच्चों, सास और ननद के साथ रहती थी। माया का पति गुरुग्राम में अपने पिता व भाई के साथ काम करता है। शुक्रवार की शाम माया का अपनी सास से विवाद हो गया, जिसके बाद वह बच्चों को लेकर घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी।
गांववालों ने नदी में उफनाता देखा शव
शनिवार की सुबह गांववालों ने नदी में तीन शवों को उतराते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शवों को बाहर निकाला तो यह देखकर सभी हैरान रह गए कि दोनों बच्चे माया की कमर में बंधे हुए थे। इससे यह आशंका मजबूत हो गई कि महिला ने दोनों बच्चों को कमर में बांधकर नदी में छलांग लगाई।
भाई के बयान पर आया नया मोड़
मामले में सास के साथ विवाद के बाद आत्महत्या की बात कही जा रही थी। लेकिन मृतका के भाई के बयान के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया। उसके भाई अशोक ने अपनी तहरीर में कहा है कि माया को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था और शुक्रवार को सास के साथ हुए झगड़े के बाद ही उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने अशोक की शिकायत पर पति सचिन, सास फूलमती और ससुर हृदयराम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। सीओ सुजीत राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू विवाद और मानसिक प्रताड़ना का लग रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।